ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे- अरुण आशान
- `शिवसेना नगरसेवक ऑन फिल्ड'
उल्हासनगर। महाराष्ट्र समेत समूचे देश में कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.ऑक्सीजन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब शिवसेना के नगरसेवक पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था में जुटे हैं ताकि किसी मरीज को ऑक्सीजन के बिना तकलीफ ना हो. शिवसेना के उप शहर प्रमुख और वरिष्ठ नगरसेवक अरुण आशान ने बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने की दिशा में शिवसेना कार्यरत है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उल्हासनगर में सरकारी या निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक व्यवधान का सामना न करना पड़े और कोरोना या अन्य मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित हो. इसके लिए रविवार को मैने स्वयं अंबरनाथ के एमआईडीसी इलाके में स्थित मॉडर्न गैस इंडस्ट्रीज जाकर जायजा लिया। इस दौरान बदलापुर के पूर्व नगराध्यक्ष वामन म्हात्रे, बदलापुर नपा के मुख्याधिकारी श्री पुजारी तथा तहसीलदार देशमुख भी मौजूद थे. मॉडर्न गैस इंडस्ट्रीज के मलिक भाऊ चौधरी ने हमें ये आश्वासन दिया है कि उल्हासनगर, अंबरनाथ, बदलापुर तथा कल्याण-डोंबिवली शहर की दिन-प्रतिदिन की मेडिकल ऑक्सीजन जरूरतों को पूरा किया जायेगा.
कोरोना की चपेट में आने से पत्रकार का निधन
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना महामारी की चपेट में आकर पत्रकार सुखनंदन गवई का दुखद निधन हो गया. उनके अकस्मात निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है. जब उनके निधन की खबर सामने आई तब किसी पत्रकार या नेता को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कल तक जो हमारे साथ हंस हंस कर बात कर रहे थे आज अचानक कोरोना के चलते उनका निधन हो गया. सोशल मीडिया के माध्यम से राजनेता, पत्रकार, समाजसेवक, व्यापारी आदि ने पत्रकार सुखनंदन गवई के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. दैनिक पत्रकार संघ उल्हासनगर की तरफ से पत्रकार दिलीप मिश्रा ने बताया कि यह बहुत दुःखद घटना घटित हुई है. एक पत्रकार कोविड-19 की रिपोर्टिंग करते करते खुद कोविड के काल के गाल में समा गया. सुखनंदन गवई जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे. उन्होंने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा है कि दिवंगत सुखनंदन गवई के परिवार को सरकार योग्य मदद करे.
उल्हासनगर में कोरोना से अबतक स्वस्थ हुए १६०४६ मरीज, रिकवरी रेट ८७.७६ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. इस बीच मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १२४ नए मरीज मिले है। जबकि शनिवार को १२६, शुक्रवार को १६७, गुरुवार को १८०, बुधवार को १३४, मंगलवार को १४१, सोमवार को १४४ और रविवार को १८० मरीज मिले थे. रविवार को १२४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १८ हजार २८३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १६ हजार ०४६ तक पहुंच गई है. अभी १८२७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १०९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८७.७६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४१० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो १२४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २१, कैंप दो से मिले ११, कैंप तीन से मिले १८, कैंप चार से मिले ५४ और कैंप पांच से मिले २० मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १४८४ मरीज
- एक्टिव मरीज १५०८६, अबतक ९९,९०५ मरीज स्वस्थ
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थोड़ा धीमा होता दिख रहा है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३२६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १८९९, शुक्रवार को १५४५, गुरुवार को १६७०, बुधवार को ११९२, मंगलवार को ११६०, सोमवार को १५५१ और रविवार को १४७५ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १३२६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख १३ हजार ८५४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १० मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १३३९ हो गई है. वर्तमान में १५ हजार ०८६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १४८४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ९९ हजार ९०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २६१, कल्याण पश्चिम में ३८९, डोंबिवली पूर्व में ३९०, डोंबिवली पश्चिम में १८६, मांडा टिटवाला में ७९, मोहना में १८ और पिसवली में ३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में १४९५ मरीज लौटे घर, रिकवरी रेट ८७.२ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. हालांकि बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. वहीं २४ घंटे के दौरान १० मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०५४ नए मामले सामने आये हैं. रविवार को कोरोना के १०५४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ३ हजार १४७ और मृतकों की कुल संख्या १६१६ हो गई है. रविवार तक १३ हजार ०६२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४९५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख २५३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८७.२ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १४ लाख ८९ हजार ९७३ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में अबतक स्वस्थ हुए १४,१७२ मरीज, एक्टिव मरीज २५९४
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार कोहराम मचा रहा है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २५१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १७ हजार १२२ हो गया है. उपचार के पश्चात १४ हजार १७२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २५९४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८२.७७ हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ७१ हजार ९८० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें