महाराष्ट्र में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन- सीएम ठाकरे ने किया एलान
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 18 साल से 44 साल तक की उम्र के सभी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने का एलान किया है. इस संबंध में बुधवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. कार्यालय की ओर से बताया गया है कि जल्दी ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर गाइडलाइंस जारी की जाएंगी। रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को कोविन वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों पर भीड़ न लगाएं। टीका लगवाने के लिए अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही लोगों को आने की सलाह दी गई है. ज्ञात हो कि 1 मई से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा राउंड शुरू हो रहा है. इसके तहत 18 से 44 साल तक के लोगों का भी टीकाकरण किया जा सकेगा। महाराष्ट्र में 18 से 45 साल के कुल 5 करोड़ 71 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी. बुधवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी. मुफ्त वैक्सीन देने और लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई. बैठक में 18 साल से अधिक उम्र के 5 करोड़ 71 लाख लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने का यह अहम फैसला किया गया है. यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बुलाई गई थी. बैठक साढ़े बारह बजे शुरू हुई जो ढाई घंटे तक चली. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोरात, यशोमति ठाकुर, अनिल परब, अस्लम शेख, राजेंद्र शिंगणे, छगन भुजबल, अशोक चव्हाण, सहित अन्य सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे.
उल्हासनगर में डिस्चार्ज हुए १७८ मरीज, मिले १४० नए मरीज
- रिकवरी रेट ८८.८९ प्रतिशत, अबतक स्वस्थ हुए १६,५३२
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बढ़ने लगा है. वहीं बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १४० नए मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ९१, सोमवार को ८४, रविवार को १२४, शनिवार को १२६ और शुक्रवार को १६७ मरीज मिले थे. बुधवार को १४० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १८ हजार ५९८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १७८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १६ हजार ५३२ तक पहुंच गई है. अभी १६४४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट बढ़कर ८८.८९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ४२२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो १४० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८, कैंप दो से मिले १३, कैंप तीन से मिले २१, कैंप चार से मिले ७४ और कैंप पांच से मिले २४ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में डिस्चार्ज हुए १४७० मरीज, मिले १०९१ नए मरीज
- संक्रमितों की कुल संख्या १,१६,५४८, एक्टिव मरीज १३,४५५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०९१ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०९१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ७४९, सोमवार को ८५४, रविवार को १३२६ और शनिवार को १८९९ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १०९१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख १६ हजार ५४८ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ९ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १३६६ हो गई है. वर्तमान में १३ हजार ४५५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १४७० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक १ लाख ४ हजार २०४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २०१, कल्याण पश्चिम में ३५०, डोंबिवली पूर्व में ३१०, डोंबिवली पश्चिम में १४२, मांडा टिटवाला में ६४, मोहना में २२ और पिसवली में २ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में मिले कोरोना संक्रमित ९७१ मरीज, डिस्चार्ज हुए १५८२ मरीज
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९७१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि २४ घंटे के दौरान सर्वाधिक १५ मरीजों की मौत हुई है. लगातार बड़ी संख्या में मरीजों की हो रही मौत चिंता का सबब बना हुआ है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९७१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ७७०, सोमवार को ६९८ और रविवार को १०५४ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ९७१ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या १ लाख ५ हजार ५८६ और मृतकों की कुल संख्या १६५० हो गई है. बुधवार तक ११ हजार ०७७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १५८२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक १ लाख १७ हजार ३७० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट बढ़कर ८९.२ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १५ लाख ९ हजार २४१ लोगों के जांच करवाए हैं.
बदलापुर में १७८ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
- स्वस्थ हुए १६५७५ मरीज, एक्टिव मरीज १४६०
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर बढ़ गया है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट बढ़कर ९०.९१ प्रतिशत हो गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १७८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को १७८ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १८ हजार २३१ हो गई है जिसमें अभी १४६० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १६ हजार ५७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९०.९१ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १० मरीजों की मौत होने से कोरोना से अबतक १९६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १४४० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक ३५ हजार ४४२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें