पंचतत्व में विलीन हुई उल्हासनगर की आयरन लेडी ज्योति कालानी
- नम आँखों से लोगों ने दी आखिरी विदाई
- पप्पू कालानी 14 दिन के लिए पैरोल पर रिहा
उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर की सशक्त नेता पहली सिंधी महिला महापौर तथा विधायक का खिताब प्राप्त कर चुकी ज्योति पप्पू कालानी का सोमवार दोपहर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने नम आँखों से उन्हें विदाई दी. उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में उल्हासनगर के पुर्व विधायक सुरेश पप्पू कालानी, उनके पुत्र ओमी कालानी, पुर्व उमनपा महापौर पंचम कालानी और समस्त कालानी मित्र परिवार जन, टीओके, राकांपा कार्यकर्ताओं के साथ शहर के नेता, नगरसेवक, पत्रकारों, एनजीओ, व्यापारी संगठनों तथा शहरवासियों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किये। सोमवार दोपहर 2 बजे राकांपा की पूर्व विधायक ज्योती कालानी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके निवास स्थान कालानी महल, खेमानी से उल्हासनगर-2 फकड़ मंडली शमशान भूमि तक के लिए निकली. यह अंतिम यात्रा कालानी महल से निकलकर आवत चौक, शिरू चौक, सब्जी मार्केट, बेबस चौक, झूलेलाल मंदिर से उल्हासनगर २ शमसान भूमि पर जाकर समाप्त हुई. जब ज्योति कालानी का पार्थिव शरीर फूलों से सजे स्वर्गरथ से अनंत की ओर प्रस्थान किया तब सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में खड़े नागरिकों ने नम आँखों से शहर की आयरन लेडी कही जाने वाली ज्योति कालानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और `जब तक सूरज चाँद रहेगा ज्योति कालानी का नाम रहेगा का जयघोष किया. वहीँ कई लोग रो रहे थे तो कईयों के घरों में चूल्हा तक नहीं जला. फकड़ मंडली शमशान भूमि में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच उनके पुत्र ओमी कालानी ने मुखाग्नि दी. आपको बता दें कि रविवार शाम करीब आठ बजे जब सोशल मीडिया के जरिए सैकड़ों लोगों ने दुःखी मन से ये खबर वायरल किया कि उल्हासनगर की पूर्व विधायक ज्योति पप्पू कालानी का दिल का दौरा पड़ने से दुःखद निधन हो गया है, उनके निधन की खबर से शहर में सदमे का माहौल दिखा. ज्ञात हो कि शहर का कोई भी गंभीर मुद्दा हो, उस तकलीफ को खुद की तकलीफ समझकर दूर करने के लिये हमेशा हाज़िर रहने वाली लाखों उल्हासनगरवासियों की मां, भाभी ज्योती कालानी का रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे दिल का दौरा पड़ने से 70 साल की उम्र में निधन हो गया.
बता दें कि ज्योति कालानी शहर के सभी प्रमुख संवैधानिक पदों पर को शुशोभित किया। वो वर्ष 1995 में शहर के नगरपालिका की नगराध्यक्ष बनी उसके बाद 2001 से लेकर 2007 तक लागतार सात बार उल्हासनगर महानगरपालिका की स्थाई समिति की सभापति रही. 2005 में शहर की महापौर बनी और सन 2014 में शहर की प्रथम महिला विधायक चुनी गई. बहरहाल उल्हासनगर की सशक्त नेता पहली सिंधी महिला महापौर व विधायक का खिताब प्राप्त कर चुकी ज्योति कालानी को हमेशा शहर याद रखेगा। भावुकता से शहर के सभी नेताओं, पत्रकारों, एनजीओ, व्यापारी संगठनों व शहरवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
- एक सफल शिक्षिका से नेता तक का सफर
शिक्षा क्षेत्र में सफल शिक्षिका के रूप में अपने शुरुआती दौर में पहचान बनाने वाली ज्योती कालानी का जन्म 17 फरवरी 1951 को हुआ. उन्होंने 1995 में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुये उल्हासनगर की प्रथम महिला नगराध्यक्षा बनीं, उसके बाद लगातार अपनी जीत दर्ज करते हुये लगातार 7 साल तक उल्हासनगर मनपा में स्थायी समिती सभापती पद पर विराजमान पहली महिला, साथ ही साथ वर्ष २००५ में महापौर पद पर विराजमान देश की पहली सिंधी महिला महापौर होने का सम्मान प्राप्त किया। राजनीति के अंदर जिस प्रकार से संघर्ष करते हुए ज्योति कालानी ने राजनीति की और पप्पू कालानी को जेल में रहते हुए भी दो बार उन्हें विधायक चुनवाने में अपनी अहम भूमिका अदा की ये ज्योति कालानी ही थी जिन्होंने असंभव काम करके दिखाया. इतना ही नहीं उल्हासनगर में सर्वाधिक समय तक विधायक पद पर रहने वाली महिला के रूप में सम्मान पाने वाली एक सशक्त महिला थी. उनकी एक खासियत ये रही कि उन्होंने भले ही अपने राजनीतिक जीवन में कितने भी उतार चढाव देखे लेकिन उसका डटकर मुकाबला किया. कभी वो हारी नहीं। हमेशा लोगों ने उनके चेहरे पर मुस्कान ही देखा भले ही अंदर से वो कितने ही गम में हो लेकिन किसी को अहसास तक नहीं होने देती थी.
- पप्पू कालानी 14 दिन के लिए पैरोल पर रिहा
हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा के तहत जेल में बंद उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कालानी को उनकी पत्नी ज्योति कालानी के अकस्मात निधन होने पर 14 दिन के लिए पैरोल पर रिहा किया गया और वे सोमवार दोपहर उल्हासनगर पहुंचे जहां वे अपनी पत्नी ज्योति कालानी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
- पुलिस की कड़ी सुरक्षा के चलते लोग रहे कम
कोरोना संक्रमण के चलते लगे मिनी लॉक डाउन की वजह से इस अंतिम यात्रा में कम लोग शामिल हुए. वहीँ पुलिस द्वारा की गई कड़ी सुरक्षा के चलते भी लोगों की उपस्थिति कम रही.
- कालानी महल जाकर नेताओं ने दी सांत्वना
ज्योति कालानी के अकस्मात निधन पर हर कोई स्तब्ध है. शहर के कई नेता जिनमें विधायक कुमार आयलानी, गणपत गायकवाड़, उप महापौर भगवान भालेराव, पूर्व महापौर हरदास मखीजा, शिवसेना के शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, उपशहर प्रमुख व नगरसेवक अरुण आशान, भाजपा के नगरसेवक जमणु पुरुस्वानी, महेश सुखरामानी, राजेश वधरिया, पदाधिकारी अजीत सिंह लबाना, राजेश टेकचंदानी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव डॉक्टर जयराम लुल्ला, राकांपा के प्रदेश सचिव व मनपा के सभागृह नेता भरत गंगोत्री, राकांपा की शहर अध्यक्षा सोनिया धामी, टीओके के मुख्य रणनीतिकार अजित माखीजानी, पितु राजवानी, प्रवक्ता कमलेश निकम, सुन्दर मुदलियार, यूटीए के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी, दिनेश लहरानी, साहिल लालचंदानी, समाजसेवी गिदु सचदेव, मनु रामचंदानी, पूर्व नगरसेवक कुमारी ठाकुर आदि कालानी महल पहुंचकर दिवंगत ज्योति कालानी श्रद्धा सुमन अर्पित किया और पप्पू कालानी तथा ओमी कालानी को सांत्वना दी.
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है। अब तक देश में 1,50,57,767 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत सरकार 1 मई से देश में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है. इसमें 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के पात्र होंगे. केंद्र सरकार का यह फैसला दवा कंपनियों और टॉप डॉक्टर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को हुई बैठक के बाद आया है. बताया गया है कि एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे। सरकार ने यह भी फैसला लिया है कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां अपनी 50 प्रतिशत सप्लाई केंद्र को करेंगी। बाकी 50 प्रतिशत सप्लाई वे राज्य सरकारों को दे सकेंगी या उसे ओपन मार्केट में बेच सकेंगी। वैक्सीनेशन के लिए कोविन के जरिए रजिस्ट्रेशन पहले की तरह जरूरी रहेगा। अब तक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही थी। देशभर में 12.38 करोड़ लोग वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज ले चुके हैं।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १४४ नए मरीज, रिकवरी रेट ८५.२२ प्रतिशत
- आंकड़ा १७,४११ स्वस्थ हुए १४,८३८ मरीज, एक्टिव मरीज २१७४
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर भी जा रहे हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १४४ मरीज मिले है। जबकि रविवार को १८०, शनिवार को १७०, शुक्रवार को १५७, गुरुवार को १९० और बुधवार को २४१ मरीज मिले थे. सोमवार को १४४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १७ हजार ४११ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १८८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १४ हजार ८३८ तक पहुंच गई है. अभी २१७४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २५० मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८५.२२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३९९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो १४४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २३, कैंप दो से मिले ९, कैंप तीन से मिले २२, कैंप चार से मिले ७९ और कैंप पांच से मिले ११ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५५१ नए मरीज
- संक्रमितों की संख्या १०५०६२, एक्टिव मरीज १५८३०
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५५१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १४७५, शनिवार को १३९४, शुक्रवार को १४३७, गुरुवार को १५५७ और बुधवार को १३९० नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १५५१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या १ लाख ५ हजार ०६२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ७ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १२९५ हो गई है. वर्तमान में १५ हजार ८३० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २०२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ९० हजार ४२५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २६०, कल्याण पश्चिम में ४७७, डोंबिवली पूर्व में ४६३, डोंबिवली पश्चिम में २२९, मांडा टिटवाला में ८७ और मोहना में ३५ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में में मिले कोरोना के १२९० मरीज, रिकवरी रेट ८५ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कहर बरपा रहा है. हालांकि बड़ी संख्या में हर रोज मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. वहीं २४ घंटे के दौरान ७ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२९० नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १५९३, शनिवार को १४७५, शुक्रवार को १४१०, गुरुवार को १५०५ और बुधवार को १६७७ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १२९० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ९६ हजार ९३८ और मृतकों की कुल संख्या १५०१ हो गई है. सोमवार तक १५ हजार ०८९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १८२० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ९१ हजार ०२४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १४ लाख २५ हजार ८७५ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले २३८ नए मरीज, आंकड़ा १५५२०
- स्वस्थ हुए १२२६२, एक्टिव मरीज २९१२, रिकवरी रेट ७९.०१ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २३८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट बढ़कर ७९.०१ प्रतिशत है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के २३८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १५ हजार ५२० हो गया है. उपचार के पश्चात १२ हजार २६२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २९१२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३४६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ६५ हजार ९५२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें १२८४ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें