महाराष्ट्र में लगेगा सख्त लॉकडाउन? एक से दो दिन में फैसला
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को लॉकडाउन लगाने के फैसले को लेकर राज्य कोविड टास्क फोर्स के साथ एक अहम बैठक की. महामारी पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 8 दिन के लॉकडाउन के पक्ष में दिखे. जबकि टास्क फोर्स के कुछ सदस्यों का कहना है कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए 14 दिनों के कड़े लॉकडाउन की जरूरत है. महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर एक से दो दिन में फैसला हो सकता है. इससे पहले, उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक में कोरोना की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की. महाराष्ट्र सरकार हफ्ते के सातों दिन लॉकडाउन के पक्ष में है. राज्य में फिलहाल शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के २३२ नए मरीज, रिकवरी रेट ८३.९५ प्रतिशत
- आंकड़ा १६,०२७, स्वस्थ हुए १३,४५५ मरीज, एक्टिव मरीज २१८७
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है. रोज़ाना नए आँकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २३२ मरीज मिले है। रविवार को २३२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १६ हजार ०२७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १८९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १३ हजार ४५५ तक पहुंच गई है. अभी २१८७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ५३० मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट घटकर ८३.९५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३८५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो २३२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २३, कैंप दो से मिले २०, कैंप तीन से मिले ४९, कैंप चार से मिले १०२ और कैंप पांच से मिले ३८ मरीज। बहरहाल शहर के कैंप ४ परिसर में आंकड़ा १०० को पार कर गया है. हर रोज सबसे अधिक मरीज वहां मिल रहे हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले २४०५ नए मरीज
- संक्रमितों की संख्या ९३,६५४, एक्टिव मरीज १६१४५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २४०५ नए मामले सामने आये हैं. रविवार को कोरोना के २४०५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ९३ हजार ६५४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १२६० हो गई है. वर्तमान में १६ हजार १४५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८९० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ७८ हजार ७४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ४३८, कल्याण पश्चिम में ८९८, डोंबिवली पूर्व में ६६६, डोंबिवली पश्चिम में २३४, मांडा टिटवाला में ११९, मोहना में ४१ और पिसवली में ९ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
ठाणे में बढ़ रहा कोरोना, मिले १७११ मरीज, रिकवरी रेट ८२ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां लगातार मरीजों के बढ़ने से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. हालांकि हर रोज बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा रहे हैं. वहीं २४ घंटे के दौरान ७ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १७११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १४६४, शुक्रवार को १८२५, गुरुवार को १८२९, बुधवार को १६१९, मंगलवार को १८८३, सोमवार को १५८० और रविवार को १७०१ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १७११ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ८५ हजार ०६१ और मृतकों की कुल संख्या १४४७ हो गई है. रविवार तक १५ हजार ८२८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०७३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ७८ हजार ४६२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८२ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १३ लाख ४२ हजार ६४० लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले २९२ नए मरीज, आंकड़ा १३६२५
- स्वस्थ हुए १०५७६, एक्टिव मरीज २७२४, रिकवरी रेट ७७.६२ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में हर रोज जिस प्रकार से कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है उससे हालात गंभीर होने का अंदेशा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २९२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट घटकर ७७.६२ प्रतिशत है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के २९२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १३ हजार ६२५ हो गया है. उपचार के पश्चात १०५७६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २७२४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३२५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ५९ हजार ७८४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें १६५४ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें