BREAKING NEWS
featured

Breaking!! उल्हासनगर में ७१, कल्याण डोंबिवली में ५९३, ठाणे में ४९३ वही अंबरनाथ में बुधवार को मिले कोरोना के ४६ नए मरीज

 

उल्हासनगर में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, मिले ७१ नए मरीज, रिकवरी रेट ९४.०९ प्रतिशत  

- आंकड़ा १२,३१०, स्वस्थ हुए ११५८२ मरीज, एक्टिव मरीज ३५६                      

उल्हासनगर। आख़िरकार उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में भी कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७१  नए मरीज मिलने से अब चिंता बढ़ने लगी है. वहीं इसके पीछे लोगों की लापरवाही सबसे बड़ी वजह है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ७१ मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को ३७, सोमवार को ३१ और रविवार को ३३ मरीज मिले थे. बुधवार को ७१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १२ हजार ३१० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११ हजार ५८२ तक पहुंच गई है. अभी ३५६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ९६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.०९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ७१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २९, कैंप दो से मिले ४, कैंप तीन से मिले १४, कैंप चार से मिले २१ और कैंप पांच से मिले ३ मरीज। इस प्रकार बुधवार को सर्वाधिक मरीज कैंप १ से और उसके बाद कैंप ४ से मिले हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में बेकाबू होने लगा कोरोना, मिले ५९३ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ६७,६४५, एक्टिव मरीज ३५६५        

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना बेकाबू होने लगा है. मनपा के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना अपनी पूरी रफ़्तार में है. वहीं इसकी मुख्य वजह लोगों की लापरवाही है. दरअसल लोग मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करने में पूरी तरह से लापरवाही बरत रहें हैं परिणामस्वरूप यहां कोरोना अपना कहर बरपाने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५९३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ३८६, सोमवार को २३६, रविवार को ४०४, शनिवार को ४०९, शुक्रवार को ४१६ और गुरुवार को २६४ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं बुधवार को कोरोना के ५९३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६७ हजार ६४५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या ११८९ हो गई है. वर्तमान में ३५६५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६३ हजार ३८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ८४, कल्याण पश्चिम में १५७, डोंबिवली पूर्व में २०६, डोंबिवली पश्चिम में १८८, मांडा टिटवाला में ४५ और मोहना में १३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

ठाणे में भी कहर बरपा रहा कोरोना, मिले ४९३ मरीज, रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां हर रोज संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ४९३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ३७०, सोमवार को ३०४, रविवार को ३२८ शनिवार को ३३८, शुक्रवार को २९६ और गुरुवार को २६५ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ४९३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५६ हजार ०४५ और मृतकों की कुल संख्या १३५५ हो गई है. बुधवार तक ३०४१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १८५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६२ हजार १३० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ११ लाख ८४ हजार ४६९ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४६ मरीज, आंकड़ा ९२८८      

- स्वस्थ हुए ८६३०, एक्टिव मरीज ३४२, रिकवरी रेट ९२.९१ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मरीजों का रिकवरी रेट ९२.९१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ४६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ९२८८ हो गया है. उपचार के पश्चात ८६३० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३४२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४५ हजार ५४९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें ११६ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID