ठाणे में फिर से लग रहा लॉकडाउन, १६ हॉटस्पॉट क्षेत्र में ३१ मार्च तक लॉकडाउन
ठाणे। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. ठाणे शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं, जिसके बाद यहां पर मंगलवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ठाणे में १६ हॉटस्पॉट की पहचान की गई है, जहां मंगलवार ९ मार्च से 31 मार्च की रात १२ बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा. यह आदेश ठाणे महानगरपालिका आयुक्त विपिन शर्मा ने जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले बहुत तेजी से सामने आए हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया जा रहा है. जिस प्रकार पिछले साल २१ दिनों का शुरूआती कठोर लॉक डाउन लगा था उसी प्रकार इस बार लॉक डाउन लगा है. उन्होंने कहा कि इसके पहले देशभर में जो लॉकडाउन लगा था, उसी के नियम इस लॉकडाउन में भी लगे रहेंगे. ठाणे के जिन १६ हॉटस्पॉट की पहचान कर वहां लॉक डाउन लगाया गया है उनके नाम इस प्रकार है- आईनगर (कलवा), सूर्य नगर (विटावा), खरेगाव हेल्थ सेंटर, चेंदणी कोलीवाड़ा, श्रीनगर, हीरानंदानी स्टेट, लोढ़ा माजीवाड़ा, रुणवाल गार्डन सिटी (बलकुम), लोढ़ा (अमारा), शिवजी नगर, दोस्ती विहार, हीरानंदानी मिडोज, पाटिल वाड़ी, रुणवाल प्लाजा (कोरेस नक्षत्र तथा कोरेस टॉवर), रुणवाल नगर (कोलवाद) तथा रुस्तमजी (वृंदावन).
उल्हासनगर में मिले कोरोना के २५ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.१० प्रतिशत
- आंकड़ा १२,०१५, स्वस्थ हुए ११४२६ मरीज, एक्टिव मरीज २१७
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २५ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.१० प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २५ मरीज मिले है। जबकि सोमवार को १८, रविवार को १८, शनिवार को ९, शुक्रवार को २२, गुरुवार को २० और बुधवार को २४ मरीज मिले थे. मंगलवार को २५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ९९० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११४२६ तक पहुंच गई है. अभी २१७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.१० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो २५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५, कैंप दो से मिले २, कैंप तीन से मिले ६, कैंप चार से मिले ८ और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले २०५ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के २०५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १४९, रविवार को १८५, शनिवार को २२०, शुक्रवार को २०५, गुरुवार को १८३ और बुधवार को २३५ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के २०५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ३९५ और मृतकों की कुल संख्या १३४२ हो गई है. मंगलवार तक १९१८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १९७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६० हजार ७७५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ११ लाख ५० हजार ४५५ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २१८ नए मरीज
- संक्रमितों की संख्या ६४,५४५, एक्टिव मरीज २१३७
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में २१८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १९८, रविवार को २७१, शनिवार को २१०, शुक्रवार को २१०, गुरुवार को १८३ और बुधवार को २४१ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के २१८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६४ हजार ५४५ हो गई है. जबकि कोरोना से मृतकों की संख्या ११७६ ही गई है. वर्तमान में २१३७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १८३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६१ हजार ७२७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३७, कल्याण पश्चिम में ५६, डोंबिवली पूर्व में ८४, डोंबिवली पश्चिम में ३५, मांडा टिटवाला में ४ और मोहना में २ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १३ मरीज, आंकड़ा ८९८६
- स्वस्थ हुए ८४८८, एक्टिव मरीज १८२, रिकवरी रेट ९४.४५ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मरीजों का रिकवरी रेट ९४.४५ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८९८६ हो गया है. उपचार के पश्चात ८४८८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १८२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४४ हजार ०१३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें ७४ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के २२ मरीज, रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत
- आंकड़ा १०२४१, स्वस्थ हुए ९९२८ मरीज, एक्टिव मरीज १८५
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को ३५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १०२४१ हो गई है जिसमें अभी १८५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९९२८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.९४ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १२८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७०० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने मंगलवार तक २० हजार ११६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें