BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में 7 दिन में कोविड पॉजिटिव हुए १ लाख लोग, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

महाराष्ट्र में 7 दिन में कोविड पॉजिटिव हुए १ लाख लोग

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन बढ़ती जा रही है. जहां रविवार को 16,620 नए मामले दर्ज किए गए, जो 30 सितंबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है. बीते एक महीने में ही यहां ढाई लाख मरीज बढ़े हैं. 14 फरवरी तक यहां 20 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हो चुके थे, जबकि 14 मार्च को यह आंकड़ा 23 लाख 14 हजार पर पहुंच गया है. इनमें से 94,686 सिर्फ 7 दिन में ही पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार राज्य में कुल मरीजों की संख्या 23 लाख 14 हजार हो गई है. इनमें अब तक 52,861 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं. नागपुर, मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३१ नए मरीज, रिकवरी रेट ९४.६१ प्रतिशत  

- आंकड़ा १२,२०२, स्वस्थ हुए ११५४४ मरीज, एक्टिव मरीज २८६                     

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३१ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.६१ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३१ मरीज मिले है। जबकि रविवार को ३३, शनिवार को ३५, शुक्रवार को २७, गुरूवार को ३१ और बुधवार को ३० मरीज मिले थे. सोमवार को ३१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १२ हजार २०२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११ हजार ५४४ तक पहुंच गई है. अभी २८६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.६१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ३१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३, कैंप दो से मिले ४, कैंप तीन से मिले ९, कैंप चार से मिले १३ और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ३०४ मरीज, रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां हर रोज संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३०४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ३२८ शनिवार को ३३८, शुक्रवार को २९६ और गुरुवार को २६५ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के ३०४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार १८२ और मृतकों की कुल संख्या १३५२ हो गई है. सोमवार तक २५८६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २०४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६१ हजार ९१० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ११ लाख ७५ हजार ०७५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २३६ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ६६,४३०, एक्टिव मरीज ३०६८      

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में २३६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ४०४, शनिवार को ४०९, शुक्रवार को ४१६ और गुरुवार को २६४ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को कोरोना के २३६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६६ हजार ६६६ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या ११८५ हो गई है. वर्तमान में ३०६८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६२ हजार ९०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३७, कल्याण पश्चिम में ६०, डोंबिवली पूर्व में १०१, डोंबिवली पश्चिम में २३, मांडा टिटवाला में ११ और मोहना में ४ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ३८ मरीज, आंकड़ा ९१९७     

- स्वस्थ हुए ८५८३, एक्टिव मरीज २९८, रिकवरी रेट ९३.३२ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मरीजों का रिकवरी रेट ९३.३२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ९१९७ हो गया है. उपचार के पश्चात ८५८३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २९८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४५ हजार १७८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें १९५ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कहर बरपाने लगा कोरोना, मिले ७८ मरीज, रिकवरी रेट ९६.४६ प्रतिशत  

- आंकड़ा १०५७२, स्वस्थ हुए १०१९८ मरीज, एक्टिव मरीज २४३    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपाने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९६.४६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को ७८ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १० हजार ५७२ हो गई है जिसमें अभी २४३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १० हजार १९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.४६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १३१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५७९ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने सोमवार तक २१ हजार ०६२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID