BREAKING NEWS
featured

महाराष्‍ट्र में 28 मार्च से नाईट कर्फ्यू, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 

महाराष्‍ट्र में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू

- रात 8 बजे बंद होंगे मॉल्‍स

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने समूचे राज्य में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राज्य में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. राज्‍य में मॉल्‍स को 8 बजे बंद करने के आदेश दिए गए हैं. मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के दफ्तर से यह जानकारी दी गई. गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्‍य के कई शहरों में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफे के कारण हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार का अनुमान है कि राज्य में 4 अप्रैल तक कोरोना के ऐक्टिव मामले तीन लाख के पार जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ठाकरे ने लोगों से कोरोना गाइडलाइंस मानने की अपील की थी लेकिन कोरोना संक्रमण में कमी नहीं आई थी. शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के संदर्भ में जायजा लिया और उसके बाद  नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया. बता दें कि मुख्यमंत्री ने सभी जिला अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद फैसला किया गया कि लॉकडाउन की बजाय नियम कड़े किए जाएँ, इसलिए राज्य सरकार ने रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कोरोना नियमों के पालन को लेकर भी आदेश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर मरीजों की संख्या कम नहीं हुई तो नियमों को और ज्यादा सख्त किया जाएगा. उन्होंने आदेश दिया कि मॉल्स, बार और होटल्स के लिए बनाए गए नियमों का सही से पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच की जाए.

- अजित पवार ने दी थी सख्‍ती की चेतावनी

इससे पहले, राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार ने लोगों को सख्त लॉकडाउन से बचने के लिए सामाजिक दूरी और मास्‍क के मानदंडों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी थी. उप मुख्‍यमंत्री पवार ने शुक्रवार को पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर राज्य में जैसी स्थिति चल रही है, वैसे ही हालात रहे तो समूचे महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि हम राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को मॉनिटर कर रहे हैं, 2 अप्रैल तक नज़र रखी जाएगी.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ११४ नए मरीज, रिकवरी रेट ८९.८८  प्रतिशत  

- आंकड़ा १३,१५६, स्वस्थ हुए ११८२४ मरीज, एक्टिव मरीज ९५५   

- कैंप ३ और कैंप ४ में मिल रहे सबसे अधिक मरीज   

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. खासकर कैंप ३ और कैंप ४ में सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं जो चिन्ता का सबब बनता जा रहा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ११४ मरीज मिले है। जबकि गुरुवार को ११६, बुधवार को ७१, मंगलवार को १२३, सोमवार को ५१ और रविवार को १२१ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ११४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १३ हजार १५६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११ हजार ८२४ तक पहुंच गई है. अभी ९५५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २२६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८९.८८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ११४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १४, कैंप दो से मिले ५४, कैंप तीन से मिले ४३, कैंप चार से मिले ३५ और कैंप पांच से मिले ११  मरीज।

ठाणे में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले ९९० मरीज, रिकवरी रेट ८९ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां हर रोज संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ८९ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९९० नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ८३२, बुधवार को ७९३, मंगलवार को ७७५, सोमवार को ५९० और रविवार को ६३८ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ९९० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ६२ हजार २६६ और मृतकों की कुल संख्या १३७६ हो गई है. शुक्रवार तक ६७४६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३६९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६४ हजार ८१० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८९ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १२ लाख ३४ हजार ८८३ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप बरकरार, मिले ८२५ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ७४,१३६, एक्टिव मरीज ७१०१          

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बरकरार है. तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना अपनी पूरी रफ़्तार में है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८२५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ९८७, बुधवार को ८८१, मंगलवार को ७११, सोमवार को ६८६ और रविवार को ६५१ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ८२५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ७४ हजार १३६ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या १२०६ हो गई है. वर्तमान में ७१०१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६६ हजार ३२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३६, कल्याण पश्चिम में २५५, डोंबिवली पूर्व में २८६, डोंबिवली पश्चिम में ८७, मांडा टिटवाला में २६, मोहना में २९ और पिसवली में ६ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले १२० मरीज, आंकड़ा १०१५५         

- स्वस्थ हुए ८८७५, एक्टिव मरीज ९६२, रिकवरी रेट ८७.४० प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२० नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ८७.४० प्रतिशत है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १२० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या १० हजार १५५ हो गया है. उपचार के पश्चात ८८७५  मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९६२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४८ हजार ४५० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें ४८५ रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID