कभी होली पर खिल उठते थे दुकानदारों के चेहरे, आज मायूसियत है छाई
उल्हासनगर। कोरोना की तेज होती रफ्तार ने अब दुकानदारों की टेंशन बढ़ा दी है. कभी भी लॉक डाउन लगने की आशंका के चलते दुकान बंद करने से होली के मौके पर होने वाली थोड़ी बहुत कमाई भी बंद होने का उन्हें डर है. दरअसल विगत एक साल से कोरोना की वजह से दुकानदारों को कमाई नहीं हो रही है. बाजारों में भी पहले जैसी रौनक नजर नहीं आ रही है. सामने होली का त्यौहार है मगर दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में बिक्री में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. गुलाल, अबीर, पिचकारी की बिक्री में भी कमी आई है. लोगों के रोजी रोजगार छीन जाने और चारों तरफ मंदी होने से बाजारों में बिक्री पर भारी असर पड़ा है. हालाँकि होली के त्यौहार के मद्देनजर गुलाल, अबीर, पिचकारी से दुकानें तो सज चुकी है लेकिन खरीददारी ना के बराबर है. बहरहाल कभी होली पर दुकानदारों के चेहरे खिल उठते थे लेकिन आज मायूसियत छाई है.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ५१ नए मरीज, रिकवरी रेट ९१.८४ प्रतिशत
- आंकड़ा १२,७३२, स्वस्थ हुए ११६९३ मरीज, एक्टिव मरीज ६६५
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में दिनों-दिन कोरोना अपना कहर बरपाने लगा है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ५१ मरीज मिले है। जबकि रविवार को १२१, शनिवार को ८१, शुक्रवार को १०८, गुरुवार को ६१, बुधवार को ७१, मंगलवार को ३७, सोमवार को ३१ और रविवार को ३३ मरीज मिले थे. सोमवार को ५१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १२ हजार ७३२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११ हजार ६९३ तक पहुंच गई है. अभी ६६५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.८४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ५१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १५, कैंप दो से मिले ५, कैंप तीन से मिले १०, कैंप चार से मिले १३ और कैंप पांच से मिले ८ मरीज।
ठाणे में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले ५९० मरीज, रिकवरी रेट ९२ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां हर रोज संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९२ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५९० नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ६३८, शनिवार को ५६४, शुक्रवार को ५१८, गुरुवार को ४२१, बुधवार को ४९३, मंगलवार को ३७०, सोमवार को ३०४ और रविवार को ३२८ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के ५९० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५८ हजार ७७६ और मृतकों की कुल संख्या १३७१ हो गई है. सोमवार तक ४५७५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २९५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६३ हजार ४९५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९२ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १२ लाख १० हजार ६७४ लोगों के जांच करवाए हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ९६ मरीज, आंकड़ा ९६८६
- स्वस्थ हुए ८७१७, एक्टिव मरीज ६४३, रिकवरी रेट ८९.९९ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ९६ नए मामले सामने आने से लोगों के बीच भय का माहौल है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ९६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ९६८६ हो गया है. उपचार के पश्चात ८७१७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६४३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४७ हजार ११८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें २७८ रिपोर्ट आना बांकी है. वहीं रिकवरी रेट ८९.९९ प्रतिशत है.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ६८६ नए मरीज
- संक्रमितों की संख्या ७०,७३२, एक्टिव मरीज ५१५५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६८६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ६५१, शनिवार ५९१, शुक्रवार को ५९४, गुरुवार को ५६५, बुधवार को ५९३, मंगलवार को ३८६, सोमवार को २३६ और रविवार को ४०४, पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ६८६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ७० हजार ७३२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या ११९४ हो गई है. वर्तमान में ५१५५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४२३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६४ हजार ८७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ८७ कल्याण पश्चिम में २२६, डोंबिवली पूर्व में २३५, डोंबिवली पश्चिम में ९७, मांडा टिटवाला में ३० और मोहना में ११ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
बदलापुर में कोरोना का कहर जारी, मिले ११२ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३६ प्रतिशत
- आंकड़ा १११४०, स्वस्थ हुए १०७३५ मरीज, एक्टिव मरीज २७४
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९६.३६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ११२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को ११२ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ११ हजार १४० हो गई है जिसमें अभी २७४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १० हजार ७३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.३६ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १३१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७६४ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने सोमवार तक २२ हजार ०९० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें