मुंबई में 22 मार्च से मॉल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर शुरू होगा एंटीजेन कोरोना टेस्ट
मुंबई। एक बार फिर मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने से स्थिति बिगड़ती जा रही है. खासकर एक बार फिर से मुंबई कोविड हॉटस्पाट बनने की तरफ बढ़ रहा है. मुंबई में कोरोना के तेजी से प्रसार को देखते हुए मनपा की तरफ से सख्त कदम उठाए जानें शुरू हो गए हैं. शनिवार को मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सर्कुलर भी जारी किया. इस सर्कुलर में कहा गया कि आने वाली 22 मार्च से मुंबई के सभी मॉल, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर एंटीजेन कोरोना टेस्ट शुरू किया जाएगा. मॉल में प्रतिदिन कम से कम 400 रैंडम एंटीजेन टेस्ट और रेलवे स्टेशनों पर 1000 लोगो का रैंडम टेस्ट करना जरूरी होगा. एंटीजेन टेस्ट का खर्च नागरिकों को उठाना होगा. मनपा की तरफ से मुंबई के 25 बड़े मॉल्स को इसकी जानकारी दे दी गई है. सर्कुलर में सोमवार 22 मार्च से पूरे एहतियात के साथ एंटीजेन टेस्ट की व्यवस्था करने को कहा है जिसकी तैयारियां भी मॉल मालिको और प्रशासन ने करनी शुरू कर दी है. मॉल्स के अलावा अब मुंबई के रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भी सख्ती बरती जाएगी. लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और घरों से बाहर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ८१ नए मरीज, रिकवरी रेट ९२.६४ प्रतिशत
- आंकड़ा १२,५६०, स्वस्थ हुए ११६३६ मरीज, एक्टिव मरीज ५५२
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना अपनी रफ़्तार में है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ८१ मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को १०८, गुरुवार को ६१, बुधवार को ७१, मंगलवार को ३७, सोमवार को ३१ और रविवार को ३३ मरीज मिले थे. शनिवार को ८१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १२ हजार ५६० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११ हजार ६३६ तक पहुंच गई है. अभी ५५२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १३२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.६४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ८१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १०, कैंप दो से मिले १०, कैंप तीन से मिले २२, कैंप चार से मिले २५ और कैंप पांच से मिले १३ मरीज।
ठाणे में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले ५६४ मरीज, रिकवरी रेट ९३ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. यहां हर रोज संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९३ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५६४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ५१८, गुरुवार को ४२१, बुधवार को ४९३, मंगलवार को ३७०, सोमवार को ३०४ और रविवार को ३२८ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ५६४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५७ हजार ५४८ और मृतकों की कुल संख्या १३६६ हो गई है. शनिवार तक ३९३६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २५१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ६२ हजार ९१२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १२ लाख २७३ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ५९१ नए मरीज
- संक्रमितों की संख्या ६९,३९५, एक्टिव मरीज ४५१४
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५९१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ५९४, गुरुवार को ५६५, बुधवार को ५९३, मंगलवार को ३८६, सोमवार को २३६ और रविवार को ४०४, पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को कोरोना के ५९१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६९ हजार ३९५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या ११९१ हो गई है. वर्तमान में ४५१४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६४ हजार १३४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ८९, कल्याण पश्चिम में २०३, डोंबिवली पूर्व में १९४, डोंबिवली पश्चिम में ५८, मांडा टिटवाला में ३९ और मोहना में ८ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ७१ मरीज, आंकड़ा ९५१६
- स्वस्थ हुए ८६७०, एक्टिव मरीज ५३०, रिकवरी रेट ९१.१० प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७१ नए मामले सामने आने से लोगों के बीच भय का माहौल है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ७१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ९५१६ हो गया है. उपचार के पश्चात ८६७० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ५३० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४६ हजार ५३४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें ३०९ रिपोर्ट आना बांकी है. वहीं रिकवरी रेट ९१.१० प्रतिशत है.
बदलापुर में कोरोना का कहर जारी, मिले ६१ मरीज, रिकवरी रेट ९६.४९ प्रतिशत
- आंकड़ा १०९४२, स्वस्थ हुए १०५५८ मरीज, एक्टिव मरीज २५३
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ६१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९६.४९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को ६१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १० हजार ९४२ हो गई है जिसमें अभी २५३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १० हजार ५५८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.४९ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १३१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ५४ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने शनिवार तक २१ हजार ८१६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें