उल्हासनगर में बढ़ रहा कोरोना, मिले २१ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.५७ प्रतिशत
- आंकड़ा ११८७९, स्वस्थ हुए ११३५३ मरीज, एक्टिव मरीज १५५
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान २१ नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.५७ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २१ मरीज मिले है। जबकि सोमवार को १९, रविवार को १०, शनिवार को १६, शुक्रवार को १३, गुरुवार को १६ और बुधवार को १४ मरीज मिले थे. मंगलवार को २१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ८७९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११३५३ तक पहुंच गई है. अभी १५५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.५७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो २१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले ११ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १७८ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती जा रही है जबकि कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १७८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १३५, रविवार को २११, शनिवार को १९९, शुक्रवार को १८५, गुरुवार को २२४ और बुधवार को १७७ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १७८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५१ हजार ९६१ और मृतकों की कुल संख्या १३३२ हो गई है. मंगलवार तक १७६९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५९ हजार ५५१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ११ लाख १८ हजार ५२२ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५८ नए मरीज
- संक्रमितों की संख्या ६३,११४, एक्टिव मरीज १६९२
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १७३, रविवार को १७८, शनिवार को १८७, शुक्रवार को १७५, गुरुवार को २२७ और बुधवार को १६५ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १५८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६३ हजार ११४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या ११७२ हो गई है. वर्तमान में १६९२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १४३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६० हजार ५८४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में ४९, डोंबिवली पूर्व में ४९, डोंबिवली पश्चिम में २२, मांडा टिटवाला में ६ और मोहना में २ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
बदलापुर में मिले कोरोना के २५ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत
- आंकड़ा ९९७८, स्वस्थ हुए ९६८२ मरीज, एक्टिव मरीज १६९
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को २५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९९७८ हो गई है जिसमें अभी १६९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९६८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना से अबतक १२७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४०० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने मंगलवार तक १९ हजार ४१९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें