BREAKING NEWS
featured

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर उल्हासनगर में एनसीपी हुई आक्रामक, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (14th March 2021)

 

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि पर उल्हासनगर में एनसीपी हुई आक्रामक 

- पोस्टर-बैनर के जरिये जमकर कर रही विरोध 

उल्हासनगर। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही भारी वृद्धि से लोग परेशान हैं. इससे महंगाई भी बढ़ती जा रही है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उल्हासनगर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) आक्रामक हो गई है. प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के आदेश पर प्रदेश सचिव और मनपा के सभागृह नेता भरत गंगोत्री के मार्गदर्शन में एनसीपी की उल्हासनगर अध्यक्षा हरकिरण कौर धामी ने आक्रामक तरीके से केंद्र सरकार का विरोध शुरू किया है. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही भारी वृद्धि के मद्देनजर शहर भर में एनसीपी द्वारा पोस्टर-बैनर के जरिये जमकर विरोध किया जा रहा है. इस संदर्भ में हरकिरण कौर धामी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पहले से लोग परेशान हैं. लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. अब लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने से महंगाई बढ़ गई है. लेकिन इस ओर केंद्र सरकार ना तो गंभीर दिख रही है और ना ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठा रही है. वहीं मनपा के सभागृह नेता भरत गंगोत्री ने कहा कि जबतक केंद्र सरकार गंभीर नहीं होगी तब तक हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा.


उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३३ नए मरीज, रिकवरी रेट ९४.६९ प्रतिशत  

- आंकड़ा १२,१७१, स्वस्थ हुए ११५२५ मरीज, एक्टिव मरीज २७४                     

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३३ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.६९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३३ मरीज मिले है। जबकि शनिवार को ३५, शुक्रवार को २७, गुरूवार को ३१, बुधवार को ३०, मंगलवार को २५, सोमवार को १८ और रविवार को १८ मरीज मिले थे. रविवार को ३३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १२ हजार १७१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११५२५ तक पहुंच गई है. अभी २७४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.६९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ३३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४, कैंप दो से मिले ८, कैंप तीन से मिले ७, कैंप चार से मिले १० और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ४०४ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ६६,४३०, एक्टिव मरीज ३०४०     

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४०४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ४०९, शुक्रवार को ४१६, गुरुवार को २६४, बुधवार को ३९२, मंगलवार को २१८, सोमवार को १९८ और रविवार को २७१ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं रविवार को कोरोना के ४०४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६६ हजार ४३० हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मृतकों की संख्या ११८२ हो गई है. वर्तमान में ३०४० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २४९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ६२ हजार ७०३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ५८, कल्याण पश्चिम में १२७, डोंबिवली पूर्व में १३३, डोंबिवली पश्चिम में ६४, मांडा टिटवाला में १७ और मोहना में ५ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ३७ मरीज, आंकड़ा ९१४९    

- स्वस्थ हुए ८५५५, एक्टिव मरीज २८८, रिकवरी रेट ९३.४१ प्रतिशत

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मरीजों का रिकवरी रेट ९३.४१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ९१४९ हो गया है. उपचार के पश्चात ८५५५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २८८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१६ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४५ हजार ०९० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें २८० रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४५ मरीज, रिकवरी रेट ९६.४९ प्रतिशत  

- आंकड़ा १०४९४, स्वस्थ हुए १०१३७ मरीज, एक्टिव मरीज २२६   

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ४५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९६.४९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को ४५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या १० हजार ४९४ हो गई है जिसमें अभी २२६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक १० हजार १३७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९६.४९ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना से अबतक १३१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में २९० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने रविवार तक २० हजार ८२७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID