BREAKING NEWS
featured

दो शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (6th February 2021)

 

दो शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा


कल्याण : मानपाड़ा पुलिस ने दो ऐसे शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जो मानपाड़ा, कोलसेवाड़ी तथा अन्य जगहों पर बाइक स्कूटी की चोरी करते थे। इन दो आरोपियों के अलावा एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नही आ सका है। मानपाड़ा पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर 11 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों का खुलासा किया है।

डोंबिवली ममता अस्पताल के सामने से 27 जनवरी को एक रॉयल एनफील्ड बुलट की चोरी हो गयी थी जिसकी खोज के लिए मानपाड़ा पुलिस ने एक खोजी दल बनाया और मामले के खुलासे के लिए प्रयत्न करने लगे इसी बीच पुलिस को योगेश महेश भानुशाली निवासी राजश्री धारा सोसाइटी नेतिवली कल्याण पूर्व तथा मुकेश महेश भानुशाली निवासी भूमि प्लाजा काका ढाबा के पास के इस चोरी में हाथ होने की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर पूंछताछ की गई तो इन्होंने मानपाड़ा, कोलसेवाड़ी, विष्णुनगर, मुंब्रा, हिल लाइन तथा अबड़ नाशिक में की गई मोटरसाइकिल, स्कूटी तथा बुलट गाड़ियों की 11चोरी की घटनाओं में शामिल होने का दावा किया। इस घटना का एक अन्य आरोपी समीर उर्फ अकरम सैय्यद निवासी चिंचपाड़ा अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नही आ सका है।

मानपाड़ा पुलिस ने इनके पास से 11 मोटरसाइकिल बरामद की है जिसकी कीमत 4 लाख 90 हजार बताई जा रही है। पुलिस और अधिक जांच कर रही है कि इसके अलावा इनका नेटवर्क कहाँ तक है तथा भविष्य में अन्य लोग भी इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं। फिलहाल कल्याण डोंबिवली व आसपास के क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं पर इन आरोपियों के गिरफ्तार होने से अंकुश लग सकेगा।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ६ नए मरीज, रिकवरी रेट ९६.२१ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११६५५, स्वस्थ हुए ११२१३ मरीज, एक्टिव मरीज ७४                      

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९६.२१ प्रतिशत तक पहुंच गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ६ मरीज मिले है। जबकि शुक्रवार को ७, गुरुवार को ८, बुधवार को ७, मंगलवार को ८, सोमवार को ४ और रविवार को ५ मरीज मिले थे. शनिवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ६५५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११२१३ तक पहुंच गई है. अभी ७५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.२१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप चार से मिले ३ तथा कैंप पांच से मिले २ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ९५ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ८९ गुरुवार को ८५, बुधवार को ९९, मंगलवार को ५५, सोमवार को ६३ और रविवार को ८५ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ९५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५९ हजार और मृतकों की कुल संख्या १३११ हो गई है. शनिवार तक ८४२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ६८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५७ हजार ३३६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १० लाख १७ हजार ६६५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ६८ मरीज, एक्टिव मरीज ७६३

- संक्रमितों की संख्या ६०,०९३, मृतकों की संख्या ११४६                         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ६८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ७०, बुधवार को ८२, मंगलवार को ७४, सोमवार को ४६ और रविवार को ६४ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं शनिवार को कोरोना के ६८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६० हजार ०९३ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या ११४६ हो गई है. वर्तमान में ७६३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५८ हजार ५८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में २६, डोंबिवली पूर्व में २५, डोंबिवली पश्चिम में ३, मांडा टिटवाला में २ तथा मोहना से 1 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३ मरीज, आंकड़ा ८६१३

- स्वस्थ हुए ८१९९, एक्टिव मरीज १०२, रिकवरी रेट ९५.१९ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८६१३ हो गया है. उपचार के पश्चात ८१९९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४० हजार ५१७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के १४ मरीज, रिकवरी रेट ९७.५३ प्रतिशत  

- आंकड़ा ९४१७, स्वस्थ हुए ९१८५ मरीज, एक्टिव मरीज १०७                                    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को १४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९४१७ हो गई है जिसमें अभी १०७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९१८५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.५३ प्रतिशत है.अबतक १२५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में २५७ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने शनिवार तक १७ हजार ६९४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID