बुजुर्ग को मिला 80 करोड़ रूपये का बिजली बिल, देखते ही बिगड़ी तबीयत
मुंबई। मुंबई से सटे नालासोपारा में एक छोटी सी मिल चलाने वाले एक 80 साल के बुजुर्ग गणपत नाइक का 80 करोड़ रुपये का बिजली बिल आया और जिसे देखते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. निर्मल गांव के बुजुर्ग गणपत नाइक पहले से ही दिल के मरीज हैं और ये घटना 22 फरवरी को हुई. बाद में पता चला कि बिल के अमाउंट में गड़बड़ी हुई है. इसे बिजली विभाग ने टाइपो एरर बताया. दरअसल बुजुर्ग गणपत नाइक बुजुर्ग को ‘महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल)’ की तरफ से 80 करोड़ का बिजली बिल मिला. बिल देखते ही उनका ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ गया. उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा. उधर एमएसईडीसीएल ने कहा कि बिल में हुई गड़बड़ी में सुधार कर लिया गया है. अब बुजुर्ग की तबीयत भी ठीक है. असल में जिस एजेंसी को मीटर रीडिंग का ठेका दिया गया है, उसने ही ये गलती की थी. एजेंसी को 6 अंकों का बिल बनाना था, लेकिन गलती से ये 9 अंकों का हो गया. इस तरह से 8 लाख रुपये का बिल 80 करोड़ रुपये का हो गया. एजेंसी ने बिल में सुधार कर के उसे फिर से नाइक के पास भेजा. बिजली अधिकारी सुरेंद्र मोनेरे ने कहा कि ताज़ा बिल से गणपत नाइक संतुष्ट हैं और वो सही बिल है. बहरहाल इस तरह का बिजली बिल सभी ग्राहक को आता रहता है, मगर इसकी जांच करे तो यह समझ में आता है कि मीटर की रीडिंग लेने वाले ठेके पर काम करते हैं. उनकी मनमानी से लोग परेशान है.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १४ नए मरीज, रिकवरी रेट ९६.०६ प्रतिशत
- आंकड़ा ११७८४, स्वस्थ हुए ११३२० मरीज, एक्टिव मरीज ९३
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२ नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.०६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १४ मरीज मिले है। जबकि मंगलवार को १२, सोमवार को ११, रविवार को ११, शनिवार को ११, शुक्रवार को ९, गुरुवार को ६ और बुधवार को ४ मरीज मिले थे. बुधवार को १४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ७८४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११३२० तक पहुंच गई है. अभी ९३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १७ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.०६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो १४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज और कैंप पांच से मिले ४ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १७७ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १७७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को १४२, सोमवार को १३२, रविवार को १७७, शनिवार को १४७, शुक्रवार को १४४, गुरुवार को ११२ और बुधवार को ११२ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १७७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५० हजार ८२९ और मृतकों की कुल संख्या १३२६ हो गई है. बुधवार तक १४०६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५८ हजार ७८९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १० लाख ८९ हजार ५३५ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में बढ़ने लगा कोरोना, मिले १६५ नए मरीज
- संक्रमितों की संख्या ६२,०१६, एक्टिव मरीज १२८४
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते नजर नहीं आ रहे हैं. वहीँ एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १६५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को १०२, सोमवार को १३२, रविवार को १४७, शनिवार को १४७, शुक्रवार को १४५, गुरुवार को १३२ और बुधवार को १२८ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १६५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६२ हजार ०१६ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या ११६१ हो गई है. वर्तमान में १२८४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५९ हजार ९०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३०, कल्याण पश्चिम में ४२, डोंबिवली पूर्व में ५७, डोंबिवली पश्चिम में २७, मांडा टिटवाला में ८ और मोहना में १ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
बदलापुर में मिले कोरोना के ३२ मरीज, रिकवरी रेट ९७.२३ प्रतिशत
- आंकड़ा ९७८२, स्वस्थ हुए ९५१२ मरीज, एक्टिव मरीज १४४
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९७.२३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को ३२ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९७८२ हो गई है जिसमें अभी १४४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९५१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.२३ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक १२६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४०० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने बुधवार तक १८ हजार ९६३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें