BREAKING NEWS
featured

मुंबई में अब शाम 6 से रात 11 बजे तक खुलेंगे फूड स्‍टॉल, मनपा ने दी अनुमति, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (5th February 2021)

मुंबई में अब शाम 6 से रात 11 बजे तक खुलेंगे फूड स्‍टॉल, मनपा ने दी अनुमति

मुंबई। मुंबई महानगर पालिका ने अपने बजट में छोटे व्‍यापारियों का खयाल रखा है. इस बजट में सड़क किनारे फूड स्‍टॉल लगाने वालों को बढ़ावा दिया गया है. बजट में कहा गया है कि मुंबई में शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक सड़क किनारे फूड स्‍टॉल लगाए जा सकेंगे. लेकिन इस दौरान स्‍वच्‍छता मानकों का पूरा ध्‍यान रखना होगा. बजट में किए गए नए प्रावधान के अनुसार फूड सेंटर में 30 से अधिक विक्रेताओं को दुकान या स्टॉल लगाए जाने की अनुमति दी गई है. इसके लिए मुंबई में 65 जगहों का चयन किया गया है, जहां 3331 विक्रेताओं को इसमें शामिल किया गया है. 

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के ७ नए मरीज, रिकवरी रेट ९६.१८ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११६४९, स्वस्थ हुए ११२०४ मरीज, एक्टिव मरीज ७७                              

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९६.१८ प्रतिशत तक पहुंच गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ७ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ८, बुधवार को ७, मंगलवार को ८, सोमवार को ४ और रविवार को ५ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ६४९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११२०४ तक पहुंच गई है. अभी ७७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.१८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप दो से मिले ३, कैंप तीन से मिले २ और कैंप चार से मिले १ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ८९ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ८९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ८५, बुधवार को ९९, मंगलवार को ५५, सोमवार को ६३ और रविवार को ८५ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ८९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५८ हजार ८९१ और मृतकों की कुल संख्या १३०९ हो गई है. शुक्रवार तक ८०७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५७ हजार २६८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १० लाख १३ हजार ०२१ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ७० मरीज, एक्टिव मरीज ७५१ 

- संक्रमितों की संख्या ६०,०२५, मृतकों की संख्या ११४४                                      

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७० नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ८२, मंगलवार को ७४, सोमवार को ४६ और रविवार को ६४ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ७० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६० हजार ०९५ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या ११४४ हो गई है. वर्तमान में ७५१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५८ हजार ५३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १३, कल्याण पश्चिम में २७, डोंबिवली पूर्व में २३, डोंबिवली पश्चिम में ६ और मांडा टिटवाला में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १४ मरीज, आंकड़ा ८६१०  

- स्वस्थ हुए ८१९८, एक्टिव मरीज १००, रिकवरी रेट ९५.२१ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ में मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८६१० हो गया है. उपचार के पश्चात ८१९८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४० हजार ४२२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के १० मरीज, रिकवरी रेट ९७.५३ प्रतिशत  

- आंकड़ा ९४०३, स्वस्थ हुए ९१७१ मरीज, एक्टिव मरीज १०७                                          

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.५३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को १० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९४०३ हो गई है जिसमें अभी १०७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९१७१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.५३ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक १२५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में २५७ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने शुक्रवार तक १७ हजार ५९४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID