BREAKING NEWS
featured

चोपड़ा कोर्ट हुआ अब उल्हासनगर दिवाणी व फौजदारी न्यायालय, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर (2/02/2021)


 चोपड़ा कोर्ट हुआ अब उल्हासनगर दिवाणी व फौजदारी न्यायालय 

उल्हासनगर। मंगलवार को उल्हासनगर के चोपड़ा कोर्ट का नामकरण उल्हासनगर दिवाणी व फौजदारी न्यायालय कर दिया गया। इस नामकरण समारोह के प्रमुख अतिथि न्यायमूर्ति चव्हाण साहेब थे जिन्होंने अन्य न्यायाधीशों के साथ-साथ उल्हासनगर बार काउंसिल के अध्यक्ष सदाशिव रणदिवे और अन्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति में चोपड़ा कोर्ट का नामकरण किया।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ८ नए मरीज, रिकवरी रेट ९६.२२ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११६२७, स्वस्थ हुए १११८७ मरीज, एक्टिव मरीज ७३                           

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९६.२२ प्रतिशत तक पहुंच गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ८ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ४, रविवार को ५, शनिवार को ४, शुक्रवार को ६, गुरुवार को ७ और बुधवार को ५ मरीज मिले थे. मंगलवार को ८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ६२७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १११८७ तक पहुंच गई है. अभी ७३ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.२२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३, कैंप तीन से मिले १ और  कैंप चार से मिले ४ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ५५ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ५५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ६३, रविवार को ८५, शनिवार को ७४, शुक्रवार को  १०४, गुरुवार को ७४ और बुधवार को ७० नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ५५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५८ हजार ६१८ और मृतकों की कुल संख्या १३०६ हो गई है. मंगलवार तक ८१६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५६  हजार ९८९ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.०४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १०  लाख १६९ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ७४ मरीज, एक्टिव मरीज ७३५

- संक्रमितों की संख्या ५९,८७८, मृतकों की संख्या ११४०                                    

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ४६, रविवार को ६४, शनिवार को ७५, शुक्रवार को ७२, गुरुवार को ९६ और बुधवार को ६० पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ७४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५९ हजार ८७८ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या ११४० हो गई है. वर्तमान में ७२८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५८ हजार ३३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ७, कल्याण पश्चिम में ३४, डोंबिवली पूर्व में २८, डोंबिवली पश्चिम में ४ और मांडा टिटवाला में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ८ मरीज, आंकड़ा ८५८३ 

- स्वस्थ हुए ८१७९, एक्टिव मरीज ९२, रिकवरी रेट ९५.२९ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ में मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८५८३ हो गया है. उपचार के पश्चात ८१७९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४० हजार ०८६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४ मरीज, रिकवरी रेट ९७.२३ प्रतिशत  

- आंकड़ा ९३७३, स्वस्थ हुए ९११४ मरीज, एक्टिव मरीज १३५                                       

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.२३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंगलवार को ४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९३७३ हो गई है जिसमें अभी १३५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९११४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.२३ प्रतिशत है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक १२४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४५३ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने मंगलवार तक १७ हजार ४१४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID