मुंबई में कोरोना की रफ्तार बढ़ने से लॉकडाउन लगने के आसार
- जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल भी कोरोना की चपेट में
मुंबई। मुंबई समेत महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तत्काल मीटिंग बुलाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग में ठाकरे मुंबई में लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. खास बात है कि बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में खासा इजाफा हो रहा है. केंद्र सरकार भी राज्य में हालात को लेकर चिंतित नजर आ रही है. महाराष्ट्र में 4 हजार 787 नए केस सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह संख्या बीते साल 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा है. उधर बुधवार को अकेले मुंबई में ही 721 नए मामले सामने आए हैं. बीते कुछ दिनों पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी कहा था कि अगर मामले लगातार बढ़ते रहे, तो हमें मुख्यमंत्री से बात करके कड़े कदम उठाने होंगे. मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद से ही राज्य में नए मामलों में उछाल देखा जा रहा है. उधर अधिकारियों का मानना है कि ट्रेन में सफर के दौरान सावधानियों का पालन न करना मामले बढ़ने का बड़ा कारण है. यात्रियों के बीच कोविड-19 नियमों का पालन कराने के लिए मुंबई मनपा, पश्चिम रेलवे, सेन्ट्रल रेलवे और हार्बर लाइन पर 100-100 स्टेशन मार्शल तैनात करेगा. मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर भी लोकल ट्रेन में यात्रियों के बीच मास्क को लेकर जागरूकता फैलाती देखी गईं. इस बीच राज्य के जल संसाधन मंत्री और राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है. खास बात है कि पाटिल ने दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था. खबरें आई थीं कि जश्न के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ठीक तरह से पालन नहीं किया गया.
उल्हासनगर में अबतक २४७८ लाभार्थियों को दिया गया कोरोना वैक्सीन
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत उल्हासनगर में दो स्थानों पर लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दे रही है. पहला कैंप ३ स्थित आधौगिक प्रशिक्षण केंद्र (आयटीआय) और दूसरा कैंप ५ स्थित मनपा स्कूल नंबर २८, सब्जी मार्किट के पास. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार में बुधवार १७ फरवरी को १२१ लोगों ने वैक्सीन लगवाया. जिसमें आयटीआय में ४१ लाभार्थियों को वैक्सीन दिया गया है जिनमें दूसरे चरण में अबतक ८ लाभार्थियों का समावेश है. वहीं मनपा स्कूल नंबर २८ में ८० लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया जिनमें दूसरे चरण में अबतक ३ लाभार्थियों का समावेश है. वैक्सीनेशन के पहले चरण में कोविन पोर्टल पर ४२६७ लाभार्थी (केवल स्वास्थ्य कर्मी/फ्रंट लाइन वर्कर सरकारी व निजी) ने अपना नाम दर्ज करवाया है. सोमवार को वैक्सीन लगाने के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं देखी गई. इस प्रकार अबतक कुल २४७८ लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन दिया गया है, जिनमें दूसरे चरण में अबतक ४८ लाभार्थियों का समावेश है. बताया गया है कि उल्हासनगर मनपा को वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए पहले चरण में ५००० डोज सरकार द्वारा मुहैया करवाया गया है.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ६ नए मरीज, रिकवरी रेट ९६.३२ प्रतिशत
- आंकड़ा ११७१७, स्वस्थ हुए ११२८६ मरीज, एक्टिव मरीज ६२
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९६.३२ प्रतिशत तक पहुंच गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ६ मरीज मिले है। जबकि बुधवार को ४, मंगलवार को ५, सोमवार को ३ और रविवार को ४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ७१७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११२८६ तक पहुंच गई है. अभी ६२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.३२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले ३ मरीज और कैंप चार से ३ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में बढ़ने लगा कोरोना, मिले १३२ नए मरीज
- संक्रमितों की संख्या ६१,१७८, एक्टिव मरीज ९०७
कल्याण। एक बार फिर कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने लगी है. बीते दो दिनों से संक्रमण के १०० से अधिक मामले आने तथा एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ने से लोगों के बीच चिंता देखी जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १२८, मंगलवार को ५४, सोमवार को ८३ और रविवार को १११ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १३२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६१ हजार १७८ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या ११५१ हो गई है. वर्तमान में ९०७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५९ हजार ४५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १७, कल्याण पश्चिम में ४०, डोंबिवली पूर्व में ५४, डोंबिवली पश्चिम में १८ और मांडा टिटवाला में ३ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ८ मरीज, आंकड़ा ८६७१
- स्वस्थ हुए ८२९२, एक्टिव मरीज ६५, रिकवरी रेट ९५.६२ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.६२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८६७१ हो गया है. उपचार के पश्चात ८२९२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरुवार तक नपा प्रशासन द्वारा ४१ हजार ४६९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.
बदलापुर में मिले कोरोना के १२ मरीज, रिकवरी रेट ९७.४६ प्रतिशत
- आंकड़ा ९६१३, स्वस्थ हुए ९३६९ मरीज, एक्टिव मरीज ११९
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९७.४६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को १२ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९६१३ हो गई है जिसमें अभी ११९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९३६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.४६ प्रतिशत है.अबतक १२५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४७३ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने गुरुवार तक १८ हजार ५४३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें