BREAKING NEWS
featured

बिना मास्क घूमनेवालों से तीन दिन में वसूले गए 1 लाख 78 हजार 400 रूपए, कोरोना अपडेट- उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा बदलापुर शहर

 

बिना मास्क घूमनेवालों से तीन दिन में वसूले गए 1 लाख 78 हजार 400 रूपए

कल्याण। कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में कोरोना के प्रभाव के रोकथाम के लिए मनपा प्रशासन ने पुलिस की सहायता से सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई शुरु कर दी है। जिसमे मास्क नही लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पांच सौ रूपए वसूल किये जा रहे है। पिछले 3 दिनों में 357 लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 1 लाख 78 हजार 400 रूपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।

     गौरतलब हो कि कल्याण डोंबिवली महनागर पालिका क्षेत्र में कोरोना  रोकथाम के लिए मनपा प्रशासन हर तरह की कोशिश कर रही है,केडीएमसी आयुक्त विजय सूर्यवंशी के आदेशानुसार मनपा प्रशासन स्थानीय पुलिस की सहायता से सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रही है , बतादें कि 20 फरवरी से 22 फरवरी के बीच 357 लोगों खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 1 लख 78 हजार 400 रूपए जुर्माना वसूल किया गया है। हालांकि आयुक्त का कहना है इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करना है न कि जुर्माना वसूल करना,मास्क को लेकर धीरे धीरे लोगों में जागरूकता बंढ़ रही है,पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक लोग मास्क लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर निकल रहे है जो कि महामारी के रोकथाम के लिए जरूरी है।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १० नए मरीज, रिकवरी रेट ९६.१७ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११७५८ स्वस्थ हुए ११३०८ मरीज, एक्टिव मरीज ८०            

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १० नए मरीज मिले हैं. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९६.१७ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार  को कोरोना संक्रमण के १० मरीज मिले है। जबकि रविवार को ११, शनिवार को ११, शुक्रवार को ९, गुरुवार को ६ और बुधवार को ४ मरीज मिले थे. सोमवार को ११ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ७५८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ११३०८ तक पहुंच गई है. अभी ८० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ११ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.१७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३७० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो १० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से ४ मरीज और कैंप पांच से मिले १।

ठाणे में कोरोना के मिले १३२ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १३२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १७७, शनिवार को १४७, शुक्रवार को १४४, गुरुवार को ११२ और बुधवार को ११२ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १३२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५० हजार ५१० और मृतकों की कुल संख्या १३२६ हो गई है. सोमवार तक १२६८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ७९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५८ हजार ६०८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.०८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक १० लाख ८० हजार ४७७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में बढ़ने लगा कोरोना, मिले १३२ नए मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ६१,७४९, एक्टिव मरीज ११८५     

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. वहीँ एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १४७, शनिवार को  १४७, शुक्रवार को १४५, गुरुवार को १३२ और बुधवार को १२८ पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं सोमवार को कोरोना के १३२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ६१ हजार ७४९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या ११५८ हो गई है. वर्तमान में ११८५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५९ हजार ७४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में ३२, डोंबिवली पूर्व में ५१, डोंबिवली पश्चिम में २२ और मांडा टिटवाला में ७ मरीज कोरोना संक्रमित पाए गये हैं.

बदलापुर में डराने लगा कोरोना, मिले ३५ मरीज, रिकवरी रेट ९७.४४ प्रतिशत  

- आंकड़ा ९७१८, स्वस्थ हुए ९४७० मरीज, एक्टिव मरीज १२३                                             

 बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रिकवरी रेट ९७.४४ प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुलगांव-बदलापुर नगरपरिषद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को ३२ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९७१८ हो गई है जिसमें अभी १२३ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ९४७० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि रिकवरी रेट ९७.४४ प्रतिशत है.अबतक १२५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ४३२ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने सोमवार तक १८ हजार ८११ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID