मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर महापौर को धमकी भरा कॉल किया था. महापौर की शिकायत के आधार पर आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, मामला कुछ हफ्तों पुराना है. व्यक्ति ने पेडनेकर को 21 दिसंबर को फोन किया था, लेकिन पुलिस ने मामले को बाहर नहीं आने दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने महापौर पेडनेकर को बीती 21 दिसंबर को शाम 6 बजे कॉल किया था. इस दौरान व्यक्ति ने अपना नाम नहीं बताया. अज्ञात आरोपी ने महापौर के साथ फोन पर काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. महापौर ने फोन कॉल मिलने के दो दिन बाद शिकायत दर्ज करा दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले पर चुप्पी साध रखी थी. उधर सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपी का पता लगा लिया है और पड़ोसी राज्य में गिरफ्तारी के लिए टीम को रवाना कर दिया है. हालांकि इस मामले में कोई अधिकृत प्रतिक्रिया अबतक सामने नहीं आई है.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १२ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.८ प्रतिशत
- आंकड़ा ११४०९, स्वस्थ हुए १०९४० मरीज, एक्टिव मरीज १०७
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के के १२ नए मामले सामने आये हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.८ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १२ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ५, सोमवार को ७, रविवार को १४, शनिवार को २०, शुक्रवार को ७ और गुरुवार को ११ मरीज मिले थे. बुधवार को १२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ४०९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०९४० तक पहुंच गई है. अभी १०७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.८ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो १२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप तीन से मिले ३, कैंप चार से मिले ६ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १४२ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १४२ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को १०९, सोमवार को १२८, रविवार को १११, शनिवार को १०३, शुक्रवार को ९९ और गुरुवार को १३८ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १४२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५६ हजार ०२६ और मृतकों की कुल संख्या १२५७ हो गई है. बुधवार तक ९९९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १३४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५३ हजार ८८२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ६३ हजार ५६० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १२४ मरीज, एक्टिव मरीज ९०३
- संक्रमितों की संख्या ५७,६६८ मृतकों की संख्या १११०
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जबकि बेहतर उपचार के चलते हर रोज तक़रीबन १०० मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२४ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १०३, सोमवार को ६३, रविवार को ९४, शनिवार को ८५, शुक्रवार को ८२ और गुरुवार को ८४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १२४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार ६६८ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या १११० हो गया है. वर्तमान में ९०३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५६ हजार ०२१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में ४०, डोंबिवली पूर्व में ४५, डोंबिवली पश्चिम में २२, मांडा टिटवाला में ५ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १४ मरीज, आंकड़ा ८३२९
- स्वस्थ हुए ७९२०, एक्टिव मरीज १०२, रिकवरी रेट ९५.०८ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.०८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८३२९ हो गया है. उपचार के पश्चात ७९२० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३०७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३७ हजार ०४१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें