BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर की मंगलवार की कोरोना अपडेट

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के ५ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.८५ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११३९७, स्वस्थ हुए १०९२५ मरीज, एक्टिव मरीज ११०                  

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले अब काफी कम हो गए हैं लेकिन अभी लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ५ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ७, रविवार को १४, शनिवार को २०, शुक्रवार को ७ और गुरुवार को ११ मरीज मिले थे. मंगलवार को ५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३९७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०९२५ तक पहुंच गई है. अभी ११० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.८५ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप दो से मिले १, कैंप तीन से मिले १ और कैंप चार से मिले २ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १०९ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १२८, रविवार को १११, शनिवार को १०३, शुक्रवार को ९९ और गुरुवार को १३८ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १०९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार ८८४ और मृतकों की कुल संख्या १२५४ हो गई है. मंगलवार तक ९९४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ११५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५३ हजार ७४८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ५८ हजार ०६१ लोगों के जांच करवाए हैं

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०३ मरीज, एक्टिव मरीज ८९७  

- संक्रमितों की संख्या ५७,५४४ मृतकों की संख्या १११०                               

कल्याण। बीते २४ घंटे के दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०३ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०३ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ६३, रविवार को ९४, शनिवार को ८५, शुक्रवार को ८२ और गुरुवार को ८४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १०३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार ५४४ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या १११० हो गया है. वर्तमान में ८९७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार ९०३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १५, कल्याण पश्चिम में ३३, डोंबिवली पूर्व में २१, डोंबिवली पश्चिम में २८, मांडा टिटवाला में ५ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २६ मरीज, आंकड़ा ८३१२ 

- स्वस्थ हुए ७९१०, एक्टिव मरीज ९५, रिकवरी रेट ९५.१६ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८३१२ हो गया है. उपचार के पश्चात ७९१० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३०७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३६ हजार ८३७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १० लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID