BREAKING NEWS
featured

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंबरनाथ के युवा का नाम दर्ज, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर


गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंबरनाथ के युवा का नाम दर्ज  

- तीन मिनट में कराटे का रिकॉर्ड पंच

अंबरनाथ। कराटे का रिकॉर्ड पंच को लेकर अंबरनाथ के युवक रोहित भोरे का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। उसने तीन मिनट में, बिना रुके, सीने के स्तर पर 950 घूंसे मारे गए है. यह रिकॉर्ड ऑनलाइन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भेजा गया है। कराटे में चुडान जूकी यानी सीने के स्तर पर तीन मिनट में रोहित ने 950 पंच मारकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। रोहित गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए तीन मिनट में 919 घूंसे मारना चाहते थे, लेकिन वह इससे भी आगे निकल गए और 950 घूंसे मारे। रोहित का कहना है कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में यह पहला रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड के बाद सभी ने रोहित की प्रशंसा की। रोहित को पहले ही नेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन यूके में नामित किया जा चुका है। यह कार्यक्रम अंबरनाथ में ऑनलाइन आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में खेल विशेषज्ञ राजेंद्र तेले, जिला खेल अधिकारी स्नेहल सालुंके, पशुपालन अधिकारी धर्मराज रायबोले, अंबरनाथ नपा के अतिरिक्त मुख्याधिकारी धीरज चव्हाण, पुलिस निरीक्षक संजय भेंडे, मधुकर भोगे और नगरसेविका प्रज्ञा बनसोडे उपस्थित थी.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ५ नए मरीज, रिकवरी रेट ९६.१७  प्रतिशत  

- आंकड़ा ११६१५, स्वस्थ हुए १११७० मरीज, एक्टिव मरीज ७८                          

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९६.१७ प्रतिशत तक पहुंच गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ५ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ४, शुक्रवार को ६, गुरुवार को ७, बुधवार को ५ और मंगलवार को ५ मरीज मिले थे. रविवार को ५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ६१५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १११७०तक पहुंच गई है. अभी ७८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें २९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९६.१७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १, कैंप दो से मिले १, कैंप तीन से मिले २ और कैंप चार से मिले १ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ८५ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ८५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ७४, शुक्रवार को  १०४, गुरुवार को ७४, बुधवार को ७०, मंगलवार को ७७ और सोमवार को ८३ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के ८५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५८ हजार ५०० और मृतकों की कुल संख्या १३०५ हो गई है. रविवार तक ८८४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ८८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५६ हजार ८०४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.०३ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ९ लाख ९२ हजार ३४९ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ६४ मरीज, एक्टिव मरीज ७५४

- संक्रमितों की संख्या ५९,७५८, मृतकों की संख्या ११३९                                   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ६४ नए मामले सामने आये हैं जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ७५, शुक्रवार को ७२, गुरुवार को ९६, बुधवार को ६० और मंगलवार को ७० पॉजिटिव मरीज मिले थे. वहीं रविवार को कोरोना के ६४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५९ हजार ७५८ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या ११३९ हो गई है. वर्तमान में ७५४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५८ हजार २०० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में २४, डोंबिवली पूर्व में २६, डोंबिवली पश्चिम में ३ और मांडा टिटवाला में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६ मरीज, आंकड़ा ८५६२ 

- स्वस्थ हुए ८१७६, एक्टिव मरीज ७४, रिकवरी रेट ९५.४९ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ में मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.४९ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८५६२ हो गया है. उपचार के पश्चात ८१७६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ७४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३१२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३९ हजार ९५१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १६ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID