आठ महीनों से बंद सर्कस का खेल शुरू, कलाकारों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
नवी मुंबई। कोरोना महामारी के चलते मार्च महीने में सर्कस के तम्बू पर लगा पर्दा आठ महीना के बाद हटा दिया गया है और एक बार फिर सर्कस का खेल शुरू हो हो चुका है। इससे कलाकारों के चेहरे पर मुस्कान लौट गई है. आपको बता दें कि 120 सर्कस कलाकार, जो पिछले 10 महीनों से एक ही जगह पर अटके हुए हैं, उन्हें लॉकडाउन में बहुत ही दयनीय दिन बिताना पड़ा। लेकिन अब नए साल में सर्कस शुरू होने से उनके चेहरे पर मुस्कान ने बच्चों को भी खुश कर दिया है। नवी मुंबई के ऐरोली सेक्टर 10 में रेम्बो सर्कस को कोरोना द्वारा कड़ी टक्कर दी गई थी। मार्च में सर्कस शुरू होते ही लॉकडाउन के कारण सर्कस मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। भोजन के बिना 120 से 130 सर्कस कलाकारों को मेहनताना बंद कर दिया गया था। जिससे कलाकारों की हालत अत्यंत दयनीय स्थिति में आ गई थी। खुद को खाने के लिए नहीं था लेकिन वे जानवरों को खिलाते थे। बड़ी ही विकत परिस्थिति उनके सामने आ गई थी. हालांकि कुछ महीनों तक जिनसे जो बन पड़ा उन कलाकारों की मदद की गई थी। बहरहाल अब नए साल में सर्कस का खेल शुरू होने के साथ ही कलाकारों के चेहरे पर मुस्कान आने लगा है और वे अपने दुखों को भूल जाने का नाटक करते नजर आने लगे हैं।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १४ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.५६ प्रतिशत
- आंकड़ा ११३८५, स्वस्थ हुए १०८८० मरीज, एक्टिव मरीज १४४
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.५६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १४ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को २०, शुक्रवार को ७, गुरुवार को ११, बुधवार को ७ और मंगलवार को ८ मरीज मिले थे. रविवार को १४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३८५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०८८० तक पहुंच गई है. अभी १४४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ५६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.५६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो १४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ४, कैंप चार से मिले ५ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १११ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १११ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १११ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को १०३, शुक्रवार को ९९, गुरुवार को १३८, बुधवार को १०८ और मंगलवार को ११८ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १११ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार ६४७ और मृतकों की कुल संख्या १२५० हो गई है. रविवार तक ९९१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५३ हजार ५१८मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ४८ हजार ०४१ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ९४ मरीज, एक्टिव मरीज ९३३
- संक्रमितों की संख्या ५७,३७८ मृतकों की संख्या ११०८
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ९४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ९४ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को ८५, शुक्रवार को ८२, गुरुवार को ८४, बुधवार को १०१ और मंगलवार को ७८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के ९४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार ३७८ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या ११०८ हो गया है. वर्तमान में ९३३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार ७०३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में २७, डोंबिवली पूर्व में ३४, डोंबिवली पश्चिम में १९, मांडा टिटवाला में २ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १४ मरीज, आंकड़ा ८२७६
- स्वस्थ हुए ७८८१, एक्टिव मरीज ९०, रिकवरी रेट ९५.२२ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२२ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२७६ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८८१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३०५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३६ हजार ६२९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २७ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के १६ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०२ प्रतिशत
- आंकड़ा ८९१८, एक्टिव मरीज १४६, स्वस्थ हुए ८६५३ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १६ नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.०२ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रविवार को १६ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८९१८ हो गई है जिसमें अभी १४६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८६५३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.०२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और १२५० लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने रविवार तक १५ हजार ०९३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें