BREAKING NEWS
featured

चलती ट्रेन से पत्नी को पति ने मारा धक्का, महिला की मौत


चलती ट्रेन से पत्नी को पति ने मारा धक्का, महिला की मौत

- दो महीने पहले हुई थी शादी

मुंबई। मुंबई में 26 साल की एक महिला जब अपने पति के साथ लोकल ट्रेन में सफर कर रही थी तब उसके पति द्वारा ट्रेन से धक्का देने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. महिला के पति पर आरोप है कि उसने चलती लोकल ट्रेन से महिला को तब धक्का मार दिया जब वो दरवाजे पर खड़ी थी. रेल पुलिस ने गुरुवार को बताया कि ये घटना सोमवार दोपहर की है. महिला के पति ने चेंबूर और गोवंडी रेलवे स्टेशन के बीच महिला को चलती ट्रेन से धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ''31 साल का आरोपी पति और पीड़ित महिला दोनों ही मजदूर हैं और दोनों मानखुर्द क्षेत्र में रहते हैं. दो महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. सोमवार के दिन वे दोनों मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर कर रहे थे, दोनों के साथ महिला की 7 साल की बच्ची भी थी जो उसके पिछले पति से हुई थी. जैसे ही महिला दरवाजे की ओर कुछ झुकी, उसके पति ने उसे जानबूझकर अपनी बाहों से छोड़ दिया. जिसके कारण वो महिला चलती ट्रेन से ट्रेक पर जा गिरी.'' इसके बाद जब ट्रेन गोवंडी स्टेशन पर रुकी, साथ में यात्रा कर रही एक महिला, जिसने आरोपी पति को जानबूझकर महिला को धक्का मारते हुए देखा था, उसने रेलवे पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने उसी वक्त महिला के पति को हिरासत में लेकर उसे घटना स्थल के पास ले गई जहां उसने महिला को धक्का दिया था. वहां जाने पर पुलिस को महिला बेहोशी का हालत में मिली. उक्त महिला को पुलिस तुरंत एक नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने महिला की 7 साल की बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया और आगे की जांच कर रही है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID