BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ में ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग, तीन घायल

 


अंबरनाथ में ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े फायरिंग, तीन घायल 

अंबरनाथ। रविवार दोपहर अंबरनाथ पश्चिमी के सर्वोदय नगर क्षेत्र में भवानी ज्वैलर्स में डकैतों ने डाका डालने का प्रयास किया लेकिन दुकान मालिक के कड़े विरोध से डकैत कामयाब नहीं हो पाए और इस दौरान उन्होंने फायरिंग की जिससे दुकान में मौजूद तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 1 बजे दो दोपहिया वाहनों पर सवार चार अज्ञात डकैत वहां आये और दुकान में मौजूद कर्मचारियों को चाकू दिखाकर उनसे बहस करने लगे इस दरम्यान दुकान में मौजूद कर्मचारी लक्ष्मण दसाना तथा चरण दसाना को चाकू मार दिया और दुकान के मालिक भूषण सिंह दसाना पर गोली चला दी। गोली भूषण के पैर में लगी और वे  घायल होने के बावजूद डकैतों का विरोध करने लगे तब डकैत छह राउंड फायर कर वहां चाकू और बंदूक छोड़कर वहां से भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुकान से तीनों घायलों को उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि पुलिस ने हमले के मास्टरमाइंड को खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस घटना का सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. उधर सेन्ट्रल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुधाकर शिंदे से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि लक्ष्मण दसाना तथा चरण दसाना को चाकू मारा गया है और उनकी हालत स्थिर है, लेकिन हम भूषण दसाना के पैर में लगी गोली निकालने के लिए आपरेशन कर रहे हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID