नव वर्ष पर शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
अंबरनाथ। नए साल के स्वागत से वंचित कई नागरिकों ने मंदिर में नए साल का पहला दिन बिताया। अंबरनाथ के प्राचीन शिव मंदिर में नए साल के पहले दिन दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ थी। कतार में खड़े होकर, भक्तों ने नव वर्ष का स्वागत किया और भोलेनाथ के दर्शन किये। अंबरनाथ शहर में, पुलिस ने नए साल के स्वागत के लिए सड़कों पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी। इसलिए नागरिकों ने घर पर ही नया साल मनाया। कई नागरिक नए साल के अवसर पर मंदिर में दर्शन के लिए एकत्र हुए। भक्तों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए सुबह 7 बजे से ही प्राचीन शिव मंदिर में जमा होने लगे। मंदिर प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकारी नियमों के तहत व्यवस्था की थी क्योंकि मंदिर में भीड़ होने की उम्मीद थी। भक्तों ने अनुशासित तरीके से भगवन शिव के दर्शन किये। शिव मंदिर के साथ ही बगल में स्थित मान दुर्गा के मंदिर में भी भक्तों की भीड़ लगी रही।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ७ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.१७ प्रतिशत
- आंकड़ा ११३५१, स्वस्थ हुए १०८०३ मरीज, एक्टिव मरीज १८७
उल्हासनगर। बीते कुछ दिनों से उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन कोरोना महामारी को काबू में कर रखा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.१७ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ७ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ११, बुधवार को ७, मंगलवार को ८, सोमवार को ४ और रविवार को ९ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३५१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०८०३ तक पहुंच गई है. अभी १८७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ७९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.१७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज और कैंप तीन से मिले २ मरीज।
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८२ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५७,१९९ मृतकों की संख्या ११०४
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८२ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८२ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को ८४, बुधवार को १०१, मंगलवार को ७८, सोमवार को ४७ और रविवार को १०७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ८२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार १९९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या ११०४ हो गया है. वर्तमान में ९९३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार ४६८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १४, कल्याण पश्चिम में ३२, डोंबिवली पूर्व में १६, डोंबिवली पश्चिम में १४, मांडा टिटवाला में ४ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५ मरीज, आंकड़ा ८२५५
- स्वस्थ हुए ७८६८, एक्टिव मरीज ८४, रिकवरी रेट ९५.३१ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी हो गई है. वहीं कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.३१ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२५५ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८६८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३०३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३६ हजार ४१२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के २३ मरीज, रिकवरी रेट ९७.१२ प्रतिशत
- आंकड़ा ८८८९, एक्टिव मरीज १३७, स्वस्थ हुए ८६३३ मरीज
बदलापुर। बीते २४ घंटे के दौरान कुलगांव-बदलापुर शहर में कोरोना संक्रमण के २३ नए मामले सामने आये हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.१२ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को २३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८८८९ हो गई है जिसमें अभी १३७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८६३३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.१२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९५ लोग नपा के कवारंटीन में और १४११ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक १४ हजार ८७७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें