उल्हासनगर में मिले कोरोना के ११ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.८६ प्रतिशत
- आंकड़ा ११४३६, स्वस्थ हुए १०९६३ मरीज, एक्टिव मरीज ११०
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के के ११ नए मामले सामने आये हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.८६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ११ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ७, गुरुवार को ९, बुधवार को १२, मंगलवार को ५ और सोमवार को ७ मरीज मिले थे. शनिवार को ११ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ४३६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ११ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०९६३ तक पहुंच गई है. अभी ११० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.८६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ११ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३, कैंप दो से मिले २, कैंप तीन से मिले ४ और कैंप चार से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १२९ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को १२८, गुरुवार को १२४, बुधवार को १४२, मंगलवार को १०९ और सोमवार को १२८ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १२९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५६ हजार ४०७ और मृतकों की कुल संख्या १२६४ हो गई है. शनिवार तक १००५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५४ हजार २५० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ८० हजार ५४० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ७९ मरीज, एक्टिव मरीज १००५
- संक्रमितों की संख्या ५८,०१४ मृतकों की संख्या १११६
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ७९ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १४७, गुरुवार को १२०, बुधवार को १२४, मंगलवार को १०३ और सोमवार को ६३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के ७९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५८ हजार ०१४ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या १११६ हो गया है. वर्तमान में १००५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५६ हजार २५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १२, कल्याण पश्चिम में ३४, डोंबिवली पूर्व में १६, डोंबिवली पश्चिम में १४, मांडा टिटवाला में २ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १६ मरीज, आंकड़ा ८३९०
- स्वस्थ हुए ७९४४, एक्टिव मरीज १३९, रिकवरी रेट ९४.६८ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.६८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के १६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८३९० हो गया है. उपचार के पश्चात ७९४४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३०७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३७ हजार ५४२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १८ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें