उल्हासनगर में मिले कोरोना के ७ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.८९ प्रतिशत
- आंकड़ा ११४२५, स्वस्थ हुए १०९५६ मरीज, एक्टिव मरीज १०७
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के के ९ नए मामले सामने आये हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.८९ प्रतिशत तक पहुंच गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ७ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ९, बुधवार को १२, मंगलवार को ५, सोमवार को ७ और रविवार को १४ और शनिवार को २० मरीज मिले थे. शुक्रवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ४२५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०९५६ तक पहुंच गई है. अभी १०७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.८९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले १, कैंप तीन से मिले ३ और कैंप चार से मिले ३ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १२८ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते कोरोना प्रभावित मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को १२४, बुधवार को १४२, मंगलवार को १०९, सोमवार को १२८ और रविवार को १११ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १२८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५६ हजार २७८ और मृतकों की कुल संख्या १२६१ हो गई है. शुक्रवार तक १००६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५४ हजार १२३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ७५ हजार ०३१ लोगों के जांच करवाए हैं
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४७ मरीज, एक्टिव मरीज १०४०
- संक्रमितों की संख्या ५७,९३५ मृतकों की संख्या १११४
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४७ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को १२०, बुधवार को १२४, मंगलवार को १०३, सोमवार को ६३ और रविवार को ९४ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के १४७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार ९३५ हो गई है. जबकि मृतकों की संख्या १११४ हो गया है. वर्तमान में १०४० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५६ हजार १४७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २२, कल्याण पश्चिम में ६६, डोंबिवली पूर्व में ३०, डोंबिवली पश्चिम में २१, मांडा टिटवाला में ६ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २१ मरीज, आंकड़ा ८३७४
- स्वस्थ हुए ७९३४, एक्टिव मरीज १३३, रिकवरी रेट ९४.७४ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.७४ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के २१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८३७४ हो गया है. उपचार के पश्चात ७९३४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३०७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३७ हजार ४०३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २५ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९६.८६ प्रतिशत
- आंकड़ा ९०१४, एक्टिव मरीज १६४, स्वस्थ हुए ८७३१ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं और बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.८६ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ९०१४ हो गई है जिसमें अभी १६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८७३१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.८६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और १११३ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने शुक्रवार तक १५ हजार ४६१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें