एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश नाकाम
मशीन में तोड़फोड़ से 65 हजार का नुकसान
उल्हासनगर (नि.सं.)। छोटी-मोटी चोरी करते-करते हुए चोरों के हौसले इतने बुलन्द हो गये हैं कि वे एटीएम को भी अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसी ही एक घटना विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत घटी है, जिसमें एक एटीएम से अज्ञात चोर ने पैसे चुराने की कोशिश की, जब चोर अपनी कोशिश में नाकाम रहे तो उसने एटीएम को तो काफी नुकसान पहुंचाया और फरार हो गया. विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने आईपीसी 380, 457, 511, 427, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 1 से 2 जनवरी की मध्य रात को कैंप-4, सतरामदास हॉस्पीटल परिसर में स्थित एक्सीस बैंक के एटीएम से पैसे चुराने की कोशिश के तहत अज्ञात चोर ने एटीएम मशीन के सेफ्टी डोर, मशीन की पासवर्ड किट, मशीन के शटर को तोड़ दिया. हालांकि चोर एटीएम में रखे पैसों तक तो नहीं पहुंच सका, परन्तु एमटीएम में तोड़फोड़ कर उसने 65000 रूपये का नुकसान जरूर कर दिया। डोंबिवली निवासी राजेश अनंत बोरकर नामक कर्मचारी की शिकायत पर विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के २० नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.४४ प्रतिशत
- आंकड़ा ११३७१, स्वस्थ हुए १०८५२ मरीज, एक्टिव मरीज १५८
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.४४ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के २० मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ७, गुरुवार को ११, बुधवार को ७, मंगलवार को ८, सोमवार को ४ और रविवार को ९ मरीज मिले थे. शनिवार को २० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३७१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०८५२ तक पहुंच गई है. अभी १५८ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ६२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.४४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज और कैंप चार से मिले ११ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १०३ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३८ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०३ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ९९, गुरुवार को १३८, बुधवार को १०८, मंगलवार को ११८, सोमवार को १०६ और रविवार को ९८ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १०३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार ५३६ और मृतकों की कुल संख्या १२४९ हो गई है. शनिवार तक ९७८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५३ हजार ४२१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ४३ हजार ०२६ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ८५ मरीज, एक्टिव मरीज १६८
- संक्रमितों की संख्या ५७,१९९ मृतकों की संख्या ११०६
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ८५ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ८५ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को ८२, गुरुवार को ८४, बुधवार को १०१, मंगलवार को ७८, सोमवार को ४७ और रविवार को १०७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के ८५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार २८४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या ११०६ हो गया है. वर्तमान में ९९३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार ५७६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में ३०, डोंबिवली पूर्व में २५, डोंबिवली पश्चिम में १२, मांडा टिटवाला में ७ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ७ मरीज, आंकड़ा ८२६२
- स्वस्थ हुए ७८७२, एक्टिव मरीज ८५, रिकवरी रेट ९५.२७ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी हो गई है. वहीं कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२७ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२६२ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८७२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ३०५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३६ हजार ५०४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३३ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें