BREAKING NEWS
featured

10 वीं की 1 मई के बाद और 12 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होने की उम्मीद, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

10 वीं की 1 मई के बाद और 12 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होने की उम्मीद

मुंबई। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन ने स्कूलों, कॉलेजों और सभी शैक्षणिक संस्थानों को प्रभावित किया है। लेकिन लॉक डाउन खत्म करने के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है। महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने 10 वीं और 12 वीं राज्य बोर्ड परीक्षाओं की अपेक्षित तारीखों की घोषणा की है। वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि इस साल 10 वीं की परीक्षाएं 1 मई के बाद और 12 वीं की परीक्षा 15 अप्रैल के बाद होने की उम्मीद है। वर्षा गायकवाड़ ने यह भी कहा कि वर्तमान में नए कोरोना स्टेंट के डर के कारण, रोगियों की संख्या बढ़ जाती है या घट जाती है, विदेशों में नए कोरोना वायरस के सटीक प्रभाव का अनुमान लगाने के बाद ही कक्षा 5 से कक्षा 8 तक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

 उल्हासनगर में मिले कोरोना के ७ नए मरीज, रिकवरी रेट ९५.७३ प्रतिशत  

- आंकड़ा ११३९२, स्वस्थ हुए १०९०६ मरीज, एक्टिव मरीज १२४                 

उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.७३ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ७ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को १४, शनिवार को २०, शुक्रवार को ७, गुरुवार को ११ और बुधवार को ७ मरीज मिले थे. सोमवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३९२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०९०६ तक पहुंच गई है. अभी १२४ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ४३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९५.७३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो १४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले ३ और  कैंप चार से मिले ४ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १२८ मरीज, रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत 

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२८ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १११, शनिवार को १०३, शुक्रवार को ९९, गुरुवार को १३८ और बुधवार को १०८ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १२८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार ७७५ और मृतकों की कुल संख्या १२५२ हो गई है. सोमवार तक १००२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ११५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५३ हजार ६३३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख ५२ हजार ८६७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ६३ मरीज, एक्टिव मरीज ९३३  

- संक्रमितों की संख्या ५७,४४१ मृतकों की संख्या १११०                               

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ६३ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६३ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को ९४, शनिवार को ८५, शुक्रवार को ८२, गुरुवार को ८४ और बुधवार को १०१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ६३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार ४४१ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १११० हो गया है. वर्तमान में ८८९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार ८०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ६, कल्याण पश्चिम में १२, डोंबिवली पूर्व में २१, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा टिटवाला में ३ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ८२८६ 

- स्वस्थ हुए ७८८१, एक्टिव मरीज १००, रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२८६ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८८१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३०५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३६ हजार ६९४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १० लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के १३ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०२ प्रतिशत

- आंकड़ा ८९३९, एक्टिव मरीज १४७, स्वस्थ हुए ८६६५ मरीज                                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.०२ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान १३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को १३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८९३९ हो गई है जिसमें अभी १४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८६६५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.०२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९५ लोग नपा के कवारंटीन में और १३३६ लोग होम कवारंटीन में हैं. उधर नपा ने सोमवार तक १५ हजार १३२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID