BREAKING NEWS
featured

Breaking! महाराष्ट्र में ५ जनवरी तक नाईट कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ठाकरे ने की घोषणा, कोरोना अपडेट-उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

महाराष्ट्र में ५ जनवरी तक नाईट कर्फ्यू, मुख्यमंत्री ठाकरे ने की घोषणा  

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था कि राज्य में रात्रि कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा. लेकिन सोमवार शाम को उन्होंने ५ जनवरी तक राज्य में नाईट कर्फ्यू की घोषणा की है। यानि लोगों को क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए संयम बरतना होगा और उन्हें अपने घरों में ही जश्न मनाना होगा. सोमवार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर इस संदर्भ में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अजोय मेहता, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सौनिक, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आशिष कुमार सिंह, प्रधान सचिव विकास खारगे, मुंबई महानगर पालिका आयुक्त आय. एस. चहल, मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. प्रदीप व्यास, वैद्यकीय शिक्षण विभाग के सचिव सौरव विजय, राज्य टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. संजय ओक, सदस्य डॉ. शशांक जोशी, डॉ. अविनाश सुपे, डॉ. राहुल पंडित, मुख्यमंत्री के पुणे विभाग के सलाहकार दीपक म्हैसेकर आदि मौजूद थे. बताया गया है कि आज २२ दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक महानगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है और यह 5 जनवरी तक लागू रहेगा। वहीं पूरे यूरोप और मध्य पूर्व के सभी यात्रियों के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटाईन करने का निर्णय लिया गया, साथ ही अन्य देशों के यात्रियों के लिए होम क्वारंटाईन करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा है कि ब्रिटेन में कोरोना के नए वायरस के कारण, राज्य में अधिक सावधानी बरती जा रही है और हमें अगले 15 दिनों के लिए और सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में पाया गया नया कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और इसकी घातकता अगले कुछ दिनों में जानी जाएगी, इसलिए महाराष्ट्र आज से हाई अलर्ट पर है। बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूरोप और मध्य पूर्व देशों के लिए यात्रा करने वालों को सूचित किया जाना चाहिए कि क्या वे देश के बाहर गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना के नए वायरस के मद्देनजर राज्य के कलेक्टरों, महानगर पालिका आयुक्त की बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में होने वाले विवाह समारोहों में कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन आवश्यक है।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ०९ मरीज, रिकवरी रेट ९३.९६ 

- आंकड़ा ११२३७, स्वस्थ हुए १०५५८ मरीज, एक्टिव मरीज ३१९              

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते कुछ दिनों से कोरोना कंट्रोल में आता नजर आ रहा है. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.९६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के ०९ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ०८, शनिवार को ११, शुक्रवार को ०६, गुरुवार को ०९, बुधवार को २० और मंगलवार को १० मरीज मिले थे. सोमवार को ०९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २३७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०५५८ तक पहुंच गई है. अभी ३१९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १४३ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ०९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले ३ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ७७ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७७ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ७७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १०५, शनिवार को ११७, शुक्रवार को १०९, गुरुवार को ९७ और बुधवार को १०६ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के ७७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ५६७ और मृतकों की संख्या १२२८ हो गई है. सोमवार तक ९५९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १९१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार १६८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ७६ हजार ३६० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ६७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५६,१५९ मृतकों की संख्या १०९०                              

कल्याण। बीते २४ घंटे के दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ६७ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १०३, शनिवार को ११२, शुक्रवार को ११७, गुरूवार को ८७ और बुधवार को १२३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ६७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार १५९ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९० हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०९६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ३३९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १६, कल्याण पश्चिम में १७, डोंबिवली पूर्व में २३, डोंबिवली पश्चिम में ०९, मांडा-टिटवाला १ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १४ मरीज, आंकड़ा ८१६३ 

- स्वस्थ हुए ७७६४, एक्टिव मरीज १०२, रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार  सोमवार को कोरोना संक्रमण के १४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१६३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७६४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १०२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक २९७ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार २२५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २० लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २७ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०१ प्रतिशत

- आंकड़ा ८६७७, एक्टिव मरीज १४६, स्वस्थ हुए ८४१८ मरीज                                 

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २७ नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९७.०१ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को २७ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८६७७ हो गई है जिसमें अभी १४६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८४१८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.०१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और १७७९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक १३ हजार ८७८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID