उल्हासनगर में मिले कोरोना के २७ मरीज, रिकवरी रेट ९३.१३
- आंकड़ा ११०७६, स्वस्थ हुए १०३१५ मरीज, एक्टिव मरीज ४०२
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.१३ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के २७ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ३७, शनिवार को ३७, शुक्रवार को ४२, गुरुवार को ३८ और बुधवार को २१ मिले थे. सोमवार को २७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ०७६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०३१५ तक पहुंच गई है. अभी ४०२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६० मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.१३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो २७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप तीन से मिले ५ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज और कैंप पांच से मिले १२ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १०५ मरीज, रिकवरी रेट ९४.९८ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२९ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.९८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १२९, शनिवार को १५४, शुक्रवार को १६८, गुरुवार को ९५ और बुधवार को १३८ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १०५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार ०३३ और मृतकों की संख्या ११९३ हो गई है. रविवार तक १ हजार ४५४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ११० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५० हजार ०४७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ९७ हजार ८६८ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०५ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५४,६११ मृतकों की संख्या १०७१
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०५ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०५ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १२१, शनिवार को १६९, शुक्रवार को १२४, गुरुवार को १६३ और बुधवार को १३७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के १०५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ६११ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७१ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ५८८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ४१८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १४, कल्याण पश्चिम में २९, डोंबिवली पूर्व में ३३, डोंबिवली पश्चिम में २१, मांडा-टिटवाला में ३ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ८००३
- स्वस्थ हुए ७५९१, एक्टिव मरीज १२०, रिकवरी रेट ९४.९५ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.९५ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८००३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७५९१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटेके दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि सोमवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार ६०४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३८ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ३४ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३१ प्रतिशत
- आंकड़ा ८२९९, एक्टिव मरीज २००, स्वस्थ हुए ७९९३ मरीज
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर शहर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ३४ नए मामले सामने आये हैं और यहां नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३१ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को ३४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८२९९ हो गई है जिसमें अभी २०० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७९९३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक १०६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और २९९२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने सोमवार तक १३ हजार १८५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें