BREAKING NEWS
featured

कल्याण डोंबिवली शहर की बुधवार की मुख्य खबरे

 

डोंबिवली में भंगार की दुकान में लगी भीषण आग, 5 घण्टे बाद पाया गया काबू

प्रशासन पर भड़के मनसे विधायक राजू पाटिल

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। डोंबिवली पूर्व के सोनारपाड़ा में बुधवार को दोपहर दो बजे एक भंगार के गोदाम में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि लगभग 10 फायर इंजन के लगातार कार्य करने के बाद आग पर पांच घंटे बाद कुछ हद तक काबू पाया जा सका. आग इतनी भयावह थी कि काफी दूर तक धुएं का गुबार फैल गया।


मिली जानकारी के अनुसार सोनारपाड़ा गांव के दशरथ म्हात्रे चाल के पीछे स्थित भंगार के गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गयी. गोदाम में फ्रिज, रेफ्रिजरेटर समेत अन्य प्लास्टिक के सामान व कम्प्रेशर आदि रखे थे जिनकी वजह से आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया था तथा रखे गए सामानों से विस्फोटों के समान आवाज सुनी गई। इस अग्निकांड में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नही है। कल्याण, डोंबिवली के अलावा उल्हासनगर, ठाणे व नवी मुंबई से भी फायर इंजन मंगा कर आग को काबू में किया गया। कल्याण ग्रामीण मनसे विधायक ने इस आग के स्थल का दौरा किया तथा प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रूप से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है वहीं एमआईडीसी में भी काफी घटनाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं लेकिन प्रशासन शायद भोपाल जैसी घटना के इन्तजार में है तथा उसके बाद ही वह कुम्भकर्णी नींद से जागेगा।

गौरतलब हो कि कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अनेकों ऐसी भंगार की दुकानें व गोदाम हैं जो अवैध रूप से अधिकारियों के वरद हस्त के द्वारा संचालित हैं तथा इसका कोई आधिकारिक ब्यौरा प्रशासन के पास उपलब्ध नही है। कई तो ऐसे हैं जो बस्तियों के बीच चलाए जा रहे हैं तथा काफी ज्वलनशील पदार्थ एकत्र रहने के बावजूद इनके पास तत्काल समाधान के लिए एक भी अग्निशामक सिलेंडर तक उपलब्ध नही होते जिससे न केवल इन अवैध संस्थानों को खतरा है बल्कि आसपास की बस्तियों को भी खतरा बना रहता है। फिलहाल इस घटना पर प्रशासन कैसे संज्ञान लेता है यह आने वाला समय तय करेगा।

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५४,८७८ मृतकों की संख्या १०७५             

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५४ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ११३, सोमवार को १०५ और रविवार को १२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १५४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ८७८ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७५ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३६० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २०२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ८०९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३१, कल्याण पश्चिम में ५२, डोंबिवली पूर्व में ३८, डोंबिवली पश्चिम में २५, मांडा-टिटवाला में ३ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

कल्याण पूर्व में लावारिस मिला नवजात शिशु

मनसे पदाधिकारियों की वजह से बची जान



कल्याण (नि.सं.)। तिसगांव परिसर के यशवंत हाइट्स इमारत के पीछे नाले का काम कर रहे एक मजदूर को दुपट्टे में बंधा एक नवजात लावारिस अवस्था में शिशु दिखा, परिसर में जंगल की आग की तरह यह खबर फैल गयी, इसी तरह यह खबर समाजसेविका योगिता गायकवाड़, मनसे पदाधिकारी योगेश गव्हाने, मनसे महिला जिलाध्यक्षा स्वाती कदम व वासंती जाधव को मिली जो तुरंत नवजात को लेकर रुक्मिणी बाई अस्पताल पहुंचे साथ ही कोलसेवाड़ी पुलिस को भी इसकी सूचना दी। ये सभी यह सुनकर हैरान रह गए कि इस अस्पताल में कोई बाल रोग विशेषज्ञ नही है. इसके अलावा भी एक अस्पताल गए लेकिन वहाँ भी उपचार न मिलने पर सिंडिकेट स्थित मेट्रो अस्पताल ले गए जहाँ पर डॉक्टर ने नवजात में ऑक्सीजन की कमी पाई तथा उपचार शुरू किया।

डॉक्टर के अनुसार यदि थोड़ा सा भी विलंब होता तो बच्चे का जीवन संकट में आ सकता था। मनसे पदाधिकारियों द्वारा किए गए इस कार्य की सर्वत्र प्रसंशा की जा रही है। वहीं कल्याण डोंबिवली मनपा के रुक्मिणी बाई अस्पताल के संबंध में पदाधिकारियों को काफी कमी दिखाई पड़ी. पदाधिकारियों ने कोलसेवाड़ी पुलिस से यह मांग की है कि नवजात को इस तरह छोड़ने वाले मां बाप की खोज करके उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID