BREAKING NEWS
featured

गाली गलौज कर ठेकेदार ने मनपा कर्मचारी से की हाथापाई , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर,ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 


गाली गलौज कर ठेकेदार ने मनपा कर्मचारी से की हाथापाई 

 उल्हासनगर, सोनू हटकर।उल्हासनगर महानगरपालिका के सार्वजानिक बांधकाम विभाग में मिस्त्री के रूप में काम करने वाले एक कर्मचारी महिंद्र कोठावले को ठेकेदार ने अवैध रूप से काम का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए गाली गलौज कर हाथापाई करना का मामला सामने आयी है।

            जानकारी के मुताबिक महिंद्रा कोठावले ने अतिरिक्त आयुक्त को सादर किये निवेदन में लिखा है की ठेकेदार आकाश चंदनानी ने अश्लील भाषा में गाली गलौज कर अपमानित किया और हाथापाई करने की कोशिश किया। जब उसे भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कोठावले के ऊपर  फाइल फेंक दिया। और देख लेने की धमकी भी दिया है। बताते है की ठेकेदार चंदनानी ने अवैध रूप से एक काम के प्रस्ताव को सादर करने के लिए मानसिक रूप से दबाव डाल रहा था। जबकि  कोठावले का पहले से ही बाईपास सर्जरी हो चूका है। और रिटायर होने में केवल बीस दिन बाकी हैं। इस बारे में अतिरिक्त आयुक्त मदन सोंडे को लिखित शिकायत देकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आये दिन उल्हासनगर मनपा के अधिकारी व कर्मचारियों पर ठेकेदार द्वारा गाली गलौज व धमकी देने का मामला होता रहा है। कामगार नेता केशव लोनारे ने बताया की आये दिन हो रहे कर्मचारियों पर इस तरह के घटनाओ को सहन नहीं किया जायेगा। ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई किया जाय अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाना पडेगा।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २६ मरीज, रिकवरी रेट ९३.१३  

- आंकड़ा १११२०, स्वस्थ हुए १०३५६ मरीज, एक्टिव मरीज ३९९            

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २६ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.१३ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के २६ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को १८, सोमवार को २७ और रविवार को ३७ मरीज मिले थे. बुधवार को २६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १२० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २० मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०३५६ तक पहुंच गई है. अभी ४०५ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.१३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो २६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले १५ मरीज और कैंप पांच से मिले ६ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १२७ मरीज, रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२७ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२७ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ११९, सोमवार को १०५ और रविवार को १२९ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १२७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार २७९ और मृतकों की संख्या ११९९ हो गई है. बुधवार तक १ हजार ४४७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५० हजार २९४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ०८ हजार ६०० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५४,८७८ मृतकों की संख्या १०७५                            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५४ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ११३, सोमवार को १०५ और रविवार को १२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १५४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ८७८ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७५ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ३६० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २०२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ८०९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३१, कल्याण पश्चिम में ५२, डोंबिवली पूर्व में ३८, डोंबिवली पश्चिम में २५, मांडा-टिटवाला में ३ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १८ मरीज, आंकड़ा ८०३५ 

- स्वस्थ हुए ७६१८, एक्टिव मरीज १२५, रिकवरी रेट ९४.८१ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.८१ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १८ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के १८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८०३५ हो गया है. उपचार के पश्चात ७६१८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार ८४२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४३ रिपोर्ट आना बांकी है.



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID