प्रसिद्ध साहित्यकार आशा चांद ने धनुषधारी कार्यालय में पहुंच प्रकाशक जेठानंद लालवानी से की मुलाकात
सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए ‘लर्न सिंधी’ एप्प को ज्यादा से ज्यादा बच्चे करे इंस्टॉल - आशा चांद
उल्हासनगर (नि.सं.)। सिंधी भाषा के प्रचार-प्रसार और संवर्धन में वर्षो से अपना उल्लेखनिय योगदान देने वाली, प्रसिद्ध साहित्यकार, प्रोफेसर आशा चांद रविवार को दैनिक ‘धनुषधारी’ कार्यालय में पहुंची जहाँ उन्होंने प्रकाशक दादा जेठानंद लालवानी से भेंट की और साथ ही उनके द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्प ‘लर्न सिंधी’ अर्थात सिंधी सीखो के विषय पर चर्चा की. इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ समाजसेवी पी.एस.आहुजा व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. आशा चांद ने किस तरह ‘लर्न सिंधी’ एप्प की मदद से बच्चे सिंधी भाषा आसानी से सीख सकते है उस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
आपको बताते चले कि ‘लर्न सिंधी’ एप्प गूगल प्ले स्टोर तथा एप्प स्टोर पर उपलब्ध है और इसमें विभिन्न तरीको की एक्टिविटीज रखी गयी है जिससे कि बच्चे सिंधी भाषा आसानी से सीख सके. साथ ही श्रीमती चांद ने यह जानकारी भी दी कि सिंधी संगत द्वारा प्रस्तुत ‘संस्कार असांजा’ वेब सीरीज का 6 (छठा) एपिसोड 21 दिसंबर 2020 सोमवार के दिन यूट्यूब तथा फेसबुक पर दुनिया भर में उपलब्ध होगा। इस वेबसीरीज के पहले पांच एपिसोड भी यूट्यूब चौनल तथा फेसबुक पेज (सिंधी संगत) पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें