उल्हासनगर में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, मिले ६ मरीज
- आंकड़ा १११३९, स्वस्थ हुए १०३८४ मरीज, एक्टिव मरीज ३९६, रिकवरी रेट ९३.२२
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते दो दिनों के दौरान कोरोना मरीजों के जो मामले सामने आये हैं उससे लग रहा है कि अब यहां कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. हालाँकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ६ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को १३, बुधवार को २६, मंगलवार को १८, सोमवार को २७ और रविवार को ३७ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १३९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०३८४ तक पहुंच गई है. अभी ३९६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६५ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो १३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १४६ मरीज, रिकवरी रेट ९५.१८ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १४६ मरीज मिले हंप और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.१८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १४६ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ११८, बुधवार को १२७, मंगलवार को ११९, सोमवार को १०५ और रविवार को १२९ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १४६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार ५४३ और मृतकों की संख्या १२०५ हो गई है. शुक्रवार तक १ हजार ३५८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५० हजार ६४१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.१८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख २० हजार ०५४ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०४ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५५,१२६ मृतकों की संख्या १०७९
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०४ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को १४४, बुधवार को १५४, मंगलवार को ११३, सोमवार को १०५ और रविवार को १२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के १०४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार १२६ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४०२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार ०११ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २१, कल्याण पश्चिम में २८, डोंबिवली पूर्व में २१, डोंबिवली पश्चिम में २४, मांडा-टिटवाला में ६ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ८०६०
- स्वस्थ हुए ७६४५, एक्टिव मरीज १२१, रिकवरी रेट ९४.८५ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.८५ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८०६० हो गया है. उपचार के पश्चात ७६४५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार ०७४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३५ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें