शरद पवार के जन्मदिन पर दिखी उल्हासनगर में राकांपा की ताकत
- दादा मोहन (गाडो) रामरख्यानी भी रहे मौजूद
उल्हासनगर। १२ दिसंबर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रिय अध्यक्ष शरद पवार का जन्मदिन समूचे महाराष्ट्र ही नहीं देशभर में मनाया गया. अगर बात करें उल्हासनगर की तो यहाँ जिस प्रकार से राकांपा की स्थानीय इकाई द्वारा शरद पवार का जन्मदिन मनाया गया उससे यहां राकांपा की जबरदस्त ताकत देखने को मिली. इसका श्रेय हर किसी ने राकांपा के प्रदेश सचिव तथा मनपा में गटनेता व सभागृह नेता भरत राजवानी (गंगोत्री) तथा उल्हासनगर शहर जिला अध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी को दिया है जिनके कुशल नेतृत्व में यहां पार्टी ने अपनी मजबूत स्थिति बना ली है. ख़ास बात यह रही कि शहर के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगरसेवक दादा मोहन (गाडो) रामरख्यानी जैसी शख्शियत का इस कार्यक्रम में मौजूद रहना इस बात को दर्शाता है कि भरत राजवानी (गंगोत्री) और सोनिया धामी के नेतृत्व में शहर के चुनिंदा लोग राकांपा के नजदीक आ रहे हैं.
ज्ञात हो कि शनिवार १२ दिसंबर को शरद पवार ने अपना ८० वां साल पूरा किया. इस उपलक्ष्य में प्रदेश राकांपा द्वारा समूचे महाराष्ट्र में भव्य पैमाने पर श्री पवार का जन्मदिन मनाया गया. उल्हासनगर में भरत राजवानी (गंगोत्री) और सोनिया धामी ने भी इस दिन को यादगार दिन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. उल्हासनगर के कैंप ३, शांतिनगर स्थित स्काई डोम बैंकेट हॉल, रीजेंसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सुबह १० बजे से दोपहर २ बजे तक डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से वर्चुअल रैली दिखाई गई जिसमें प्रदेश स्तर के नेताओं ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. वहीं शरद पवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उल्हासनगर कमिटी द्वारा एक बड़ा केक काटा गया और उपस्थित सभी लोगों का मुंह मीठा करवाया गया. इसके अलावा शरद पवार की जीवनी पर लिखे किताब का भी विमोचन हुआ. राकांपा की उल्हासनगर शहर जिला अध्यक्ष हरकिरण कौर उर्फ़ सोनिया धामी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह कार्यक्रम बड़े ही शानदार तरीके से संपन्न करवाया. बहरहाल यह कार्यक्रम समूचे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें