BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर की मंगलवार की कोरोना अपडेट


 उल्हासनगर में मिले कोरोना के १० मरीज, रिकवरी रेट ९३.९४ 

- आंकड़ा ११२४७, स्वस्थ हुए १०५६५ मरीज, एक्टिव मरीज ३२२               

उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी देखी जा रही है. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.९४ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १० मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ०९, रविवार को ०८, शनिवार को ११, शुक्रवार को ०६ और गुरुवार को ०९ मरीज मिले थे. मंगलवार को १० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २४७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०५६५ तक पहुंच गई है. अभी ३२२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १४६ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.९४ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो १० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले १ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ९९ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ७७ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ७७, रविवार को १०५, शनिवार को ११७, शुक्रवार को १०९ और गुरुवार को ९७ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के ९९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार ६६६ और मृतकों की संख्या १२३० हो गई है. मंगलवार तक ९५७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ९९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५२ हजार २६७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ८२ हजार १३९ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०५ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५६,२६४ मृतकों की संख्या १०९१                               

कल्याण। बीते २४ घंटे के दौरान कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०५ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०५ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ६७, रविवार को १०३, शनिवार को ११२, शुक्रवार को ११७ और गुरूवार को ८७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १०५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५६ हजार २६४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०९१ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ०५७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १४३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५४ हजार ४८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ११, कल्याण पश्चिम में ३४, डोंबिवली पूर्व में ३६, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला ३ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १२ मरीज, आंकड़ा ८१७५ 

- स्वस्थ हुए ७७८२, एक्टिव मरीज ९५, रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.११ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार  मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१७५ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७८२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ९५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक २९८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि मंगलवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३५ हजार ३४२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३५ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID