केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११३ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५४,६११ मृतकों की संख्या १०७३
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११३ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११३ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को १०५, रविवार को १२१, शनिवार को १६९, शुक्रवार को १२४ और गुरुवार को १६३ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ११३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ७२४ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७३ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४१० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ६०७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में २६, डोंबिवली पूर्व में ४०, डोंबिवली पश्चिम में २१ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
खाड़ी के बीच मिले दो मासूम, दैवयोग से बची जान
कल्याण (नि.सं.)। कल्याण ठाकुर्ली मार्ग स्थित कचोरे गांव के पास की खाड़ी के बीचो बीच एक सूखी जगह पर दो मासूम बच्चे मिले जो काफी डरे-सहमे हुए थे, लोगों की नजर पड़ने के बाद दैवयोग से उनकी जान बच गयी. स्थानिय लोग उन दोनों की आवाज सुनकर उन्हें सकुशल खाड़ी में डूबने से बचाकर ले आये. दोनों बच्चों में से एक बच्चे की उम्र लगभग दो साल तो दूसरे की उम्र 6 महीने बतायी जा रही है. फिलहाल बच्चे को विष्णुनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर ढाई बजे के करीब कचोरे गांव के लोगों ने 2 बच्चों को खाड़ी के बीच देखा तो नजदीक किसी और के न होने के कारण वे उनके पास गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई, गणेश मुकादम, अमित मुकादम तथा तेजस मुकादम नामक लोग दोनों बच्चों को खाड़ी क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित बाहर लाए। महत्वपूर्ण बात यह कि खाड़ी में भराव का समय था और दैवयोग से मुकादम बंधुओ की नजरें इन मासूम बच्चों पर पड़ी और जाको राखे साइयां वाली कहावत चरितार्थ हुई।
अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर ये बच्चे किसके हैं और यहां खाड़ी के बीच कैसे आए. कुछ लोगों का कहना है कि एक महिला को भी वहाँ पर देखा गया था लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो सकी है। बच्चे इस समय विष्णु नगर पुलिस के संरक्षण में हैं तथा पुलिस और अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में है।
कार से कुचलकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। होटल में हुए एक मामूली विवाद के चलते एक युवक को आरोपियों ने कार से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. सीसी टीवी में कैद हुई इस घटना के बाद मानपाड़ा पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व घराडा केमिकल, एमआईडीसी स्थित एक होटल में सोमवार दोपहर दो बजे के दरम्यान शशांक महाजन अपने दोस्त के साथ बैठा था उसी समय एक युवक से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया, जिसके बाद शशांक अपने मित्र के साथ वहां से निकल गया. इस बीच शशांक ने घर जाने के लिए ओला बुक की, जिसका वह इंतजार कर रहा था, काफी देर तक ओला कार नही आई तो वह अपने दोस्त के साथ पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा, कुछ दूर जाने के बाद शशांक को पीछे से एक लाल रंग की गाड़ी आते दिखी, उसे लगा कि ओला ही है लेकिन गाड़ी से कुछ लोग उतरे और उसकी पिटायी करने लगे, जख्मी अवस्था में शशांक जमीन पर गिर गया उसी समय आरोपियों ने उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मानपाड़ा पुलिस ने परिसर में लगे सीसी टीवी के माध्यम से रोहित गुरव (29), निखिल सावंत (29), विनय लक्ष्मण लंका (22), निनाद म्हात्रे (22), सचिन पाटिल (38) और विक्रांत शत्रु तांडेल (25) को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पांच रूपए के खातिर भेलवाले की पिटाई
कल्याण (नि.सं.)। भेल का पैसा मांगना एक दुकानदार को भारी पड़ गया. पैसा मांगने पर दुकानदार और उसके बेटे की तीन लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. इस घटना की शिकायत कल्याण पश्चिम बाजारपेठ पुलिस थाने में फरियादी दुकानदार की ओर से दर्ज करवायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम गोविंदवाड़ी परिसर में आबासाहेब आवाड (50) अपने बेटे के साथ हाथगाडी पर भेल बेचने का काम करते है। सोमवार शाम साढ़े सात बजे के दरम्यान आरोपी रियाज नें भेल लिया और पांच रुपए कम दे रहा था, भेलवाले ने पूरा पैसा देने को कहा, यह बात आरोपी रियाज दाढ़ी को बुरी लगी और अपने बेटे फैज, उसके एक दोस्त के साथ मिलकर उन तीनों ने भेलवाले के बेटे की लात, घुसे और डंडे से पिटाई शुरू कर दी, बीच बचाव करने गए भेलवाले को भी आरोपियों ने खूब पीटा। जख्मी भेलवाले की शिकायत पर बाजार पेठ पुलिस उक्त तीनों के खिलाफ विभिन्न धराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें