BREAKING NEWS
featured

हैवान बना पिता, मासूम पुत्र को चिमटे से जलाया

 

हैवान बना पिता, मासूम पुत्र को चिमटे से जलाया

कल्याण (नि.सं.)। कल्याण पूर्व के रहने वाले एक नराधम पिता ने अपने छह वर्षीय मासूम बच्चे को चिमटे से इसलिए चटका दिया क्योंकि बच्चे ने खाते समय अपने पेंट शौच कर दिया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पूर्व विजय नगर के रहने वाले सचिन कांबले नामक व्यक्ति घर में खाना खा रहा था कि उसके छह वर्षीय मासूम बच्चे को शौच आयी और बाथरूम में पहुंचने के पहले ही बच्चे ने पैंट में शौच कर दी. इसी बात से  गुस्साये सचिन ने मासूम बच्चे को बाथरूम में ले जाकर गर्म चिमटे से कई जगह पर चटका दे दिया, जोर-जोर से चिल्ला कर रो रहे बच्चे की आवाज सुनकर उसकी मौसी ने बच्चे को बचाते हुए कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में पहुंची और हैवान बने पिता सचिन कांबले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बतादें की  सचिन की दूसरी पत्नी का यह बच्चा है जिसकी मृत्यु हो चुकी है, फिलहाल बच्चे को उपचार के लिए कल्याण पश्चिम के रुक्मिणी बाई अस्पातल में भर्ती किया गया है। आरोपी सचिन बीएमसी का कर्मचारी है।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID