BREAKING NEWS
featured

अंबरनाथ स्तिथ केमिकल कंपनी में लगी आग, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर

 

अंबरनाथ स्तिथ केमिकल कंपनी में लगी आग

अंबरनाथ। अंबरनाथ में एक केमिकल  कंपनी में आज सुबह लगभग 11 बजे आग लग गई । गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर थी, इसलिए बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी। लेकिन मात्र दो घंटे के भीतर अंबरनाथ अग्निमिशन दल तथा एमआयडीसी  अग्निमिशन दल के जवानों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।

    अंबरनाथ (पश्चिम ) में रेलवे स्टेशन के पास स्थित बोरेक्स एक केमिकल कंपनी है , कंपनी वर्तमान में बंद है। कंपनी के परिसर से रासायनिक अपशिष्ट ले जाने के लिए एक पाइपलाइन पर काम चल रहा था। रविवार को सुबह 11 बजे के दरमियान कंपनी के अंदर सूखे घास और झाड़ियों में आग लगी और धीरे धीरे पाइपलाइन तक पहुच गयी जिससे आग और भड़क गई, आग इतनी तेज थी कि उसका धुआं 2 किलोमीटर की दूरी से दिखाई दे रहा था।

     घटना की जानकारी मिलते ही अंबरनाथ नगर पालिका और आनंदनगर एमआईडीसी फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 2 घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। 

    इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए, अंबरनाथ नगरपालिका के अग्निशमन अधिकारी भागवत सोनोने ने कहा कि कंपनी रेलवे स्टेशन के पास होने के कारण किसी बड़ी दुर्घटना की आशंकाएं थी साथ ही एक ट्रेन भी जहा आग लगी उससे कुछ ही दूरी पर थी, इसलिए हमें तुरंत आग पर काबू पाने की जरूरत थी। सौभाग्य से कोई हताहत या बड़ा  नुकसान होने से बच गया। आग किस कारण से लगी हम उसकी जांच कर रहे है।

उल्हासनगर में रविवार को मिले कोरोना के ३३ मरीज, रिकवरी रेट ९३.२३

- आंकड़ा ११०४९, स्वस्थ हुए १०३०१ मरीज, एक्टिव मरीज ३९०        

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३३ नए मरीज मिले हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के ३३ मरीज मिले है जबकि शनिवार को ३७ , शुक्रवार को ४२, गुरुवार को ३८, बुधवार को २१, मंगलवार को ३९ और  सोमवार को २१  मरीज मिले थे. रविवार को ३३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ०४९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०३०१  तक पहुंच गई है. अभी ३९० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.२३ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ३३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १० मरीज, कैंप तीन से मिले ६ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज और कैंप पांच से मिले ८ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १२९ मरीज, रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १२९ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १२९ नए मामले सामने आए है जबकि शनिवार को १५४, शुक्रवार को १६८, गुरुवार को ९५, बुधवार को १३८, मंगलवार को १०७ और सोमवार को १६२ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के १२९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५१ हजार ९२८ और मृतकों की संख्या ११९१ हो गई है. रविवार तक १ हजार ४६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १२१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४९ हजार ९३७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ९२ हजार ४७० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १३१ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५४,५०६, मृतकों की संख्या १०६९                      

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२१ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२१ नए मामले आए है जबकि शनिवार को  १६९, शुक्रवार को १२४, गुरुवार को १६३, बुधवार को १३७, मंगलवार को १२० और सोमवार को ८३  पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के १३१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ५०६ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०६९ हो गयी है. वर्तमान में १ हजार ५८५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार २२० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १७, कल्याण पश्चिम में ३९ , डोंबिवली पूर्व में ३४, डोंबिवली पश्चिम में २६, मांडा-टिटवाला में ३ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ७९९३

- स्वस्थ हुए ७५६८, एक्टिव मरीज १३४, रिकवरी रेट ९४.६८ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.६८ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७९९३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७५६८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९१ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि रविवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार ५४४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २३ रिपोर्ट आना बांकी है.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID