BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की शनिवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३७ मरीज, रिकवरी रेट ९३.३२  

- आंकड़ा ११०१६, स्वस्थ हुए १०२८० मरीज, एक्टिव मरीज ३७९           

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३७ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.५१ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३७ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ४२, गुरुवार को ३८, बुधवार को २१, मंगलवार को ३९, सोमवार को २१ और रविवार को ४२ मरीज मिले थे. शनिवार को ३७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ०१६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०२८० तक पहुंच गई है. अभी ३७९ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६४ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.५१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १५ मरीज, कैंप चार से मिले ८ मरीज और कैंप पांच से मिले ३ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले १५४ मरीज, रिकवरी रेट ९४.९६ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १५४ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९४.९६ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १५४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को १६८, गुरुवार को ९५, बुधवार को १३८, मंगलवार को १०७ और सोमवार को १६२ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १५४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५१ हजार ७९९ और मृतकों की संख्या ११८८ हो गई है. शनिवार तक १ हजार ४५६ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १४३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४९ हजार ८१६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९४.९६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ८६ हजार ८५० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १६९ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५४,३८५ मृतकों की संख्या १०६७                          

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १६९ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १६९ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १२४, गुरुवार को १६३, बुधवार को १३७, मंगलवार को १२०, सोमवार को ८३ और रविवार को १९७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के १६९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार ३८५ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०६७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ६४४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १९१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ०४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १२, कल्याण पश्चिम में ५२, डोंबिवली पूर्व में ६८, डोंबिवली पश्चिम में २४, मांडा-टिटवाला में ९ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २० मरीज, आंकड़ा ७९८३ 

- स्वस्थ हुए ७५५१, एक्टिव मरीज १४२, रिकवरी रेट ९४.५८ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.६६ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के २० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के २० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७९८३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७५५१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १४२ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार ४४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४३ रिपोर्ट आना बांकी है.


बदलापुर में मिले कोरोना के ३३ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३८ प्रतिशत

- आंकड़ा ८२२५, एक्टिव मरीज १९१, स्वस्थ हुए ७९२८ मरीज                                 

बदलापुर। ठाणे जिले में कुलगांव-बदलापुर शहर ऐसा शहर है जहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत से अधिक है. यहाँ नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३८ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शनिवार को ३३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८२२५ हो गई है जिसमें अभी १९१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७९२८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक १०६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और २६२३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शनिवार तक १३ हजार ०८१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID