महाराष्ट्र सरकार ने खिलाड़ियों को रोज प्रैक्टिस करने की दी अनुमति, 10 से 15 खिलाड़ी ही हो सकेंगे इकट्ठे
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में खिलाड़ियों को रोज प्रैक्टिस करने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर यानी एसओपी भी जारी कर दिया गया है. खास बात है कि कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद खिलाड़ियों को प्रैक्टिस रोकनी पड़ी थी. जिसकी वजह से फिटनेस और प्रदर्शन पर भी खासा असर पड़ा था. महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी की गई एसओपी में खेलों को चार कैटेगरी में बांटा गया है. ऐसे खेल जिनमें आपस में कोई संपर्क नहीं होता. ऐसे खेल जिनमें खिलाड़ियों के बीच बेहद कम या मध्यम संपर्क होता है. ऐसे खेल जो पूरी तरह संपर्क पर आधारित हैं और वॉटर स्पोर्ट्स. साइकिलिंग, तीरंदाजी जैसे बिना संपर्क वाले खेलों में सरकार ने खिलाड़ियों को रूटीन एसओपी के पालन के आदेश दिए हैं. वहीं, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट जैसे कम संपर्क वाले खेलों में खिलाड़ी केवल प्रैक्टिस के दौरान ही इकट्ठा हो पाएंगे और उन्हें एसओपी का पालन करना होगा. इसके अलावा कुश्ती, कराटे, बॉक्सिंग जैसे संपर्क पर ही आधारित खेलों के लिए ट्रेनर्स को खिलाड़ियों के पास आने की अनुमति दी गई है. साथ ही एक बार में केवल 10 से 15 खिलाड़ी ही प्रैक्टिस कर सकेंगे.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ०६ मरीज, रिकवरी रेट ९३.६०
- आंकड़ा ११२०९, स्वस्थ हुए १०४९२ मरीज, एक्टिव मरीज ३५७
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ०६ नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.६० प्रतिशत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ०६ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ०९, बुधवार को २०, मंगलवार को १०, सोमवार को ०८ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ०६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार २०९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०४९२ तक पहुंच गई है. अभी ३५७ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६१ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.६० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ०६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज और कैंप चार से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १०९ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १०९ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ९७, बुधवार को १०६, मंगलवार को ९०, सोमवार को १०२ और रविवार को १२२ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १०९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५३ हजार २६८ और मृतकों की संख्या १२२२ हो गई है. शुक्रवार तक ९५० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५१ हजार ७५७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९७ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख ५९ हजार ९२० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ११७ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५५,७६० मृतकों की संख्या १०८७
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ११७ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ११७ नए मामले आये हैं. जबकि गुरूवार को ८७, बुधवार को १२३, मंगलवार को ७८, सोमवार को ८७ और रविवार को १०८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ११७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ८७७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार २१० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ११८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार ९४६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ०९, कल्याण पश्चिम में ३४, डोंबिवली पूर्व में ४२, डोंबिवली पश्चिम में २६ और मांडा-टिटवाला ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०९ मरीज, आंकड़ा ८१३३
- स्वस्थ हुए ७७२८, एक्टिव मरीज ११०, रिकवरी रेट ९५.०२ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.०२ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ०९ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ०९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८१३३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७७२८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ११० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक २९५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार ८७१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २६ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें