अभी आम लोगों के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन शुरू होने की उम्मीद कम, नाइट कर्फ्यू पर चल रहा विचार
मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मनपा प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. ऐसे में यहां फिलहाल आम लोगों के लिए लोकल ट्रेन शुरू होने की संभावनाएं कम हैं. इतना ही नहीं सरकार हालात बिगड़ने पर नाइट कर्फ्यू लगाने पर भी विचार कर सकती है. आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो पा रहा है. यहां अबतक कोरोना वायरस के करीब 2 लाख ९० हजार मामले आ चुके हैं और करीब ११ हजार मरीजों की मौत हो चुकी है. कयास लगाए जा रहे थे कि मुंबई में लोकल ट्रेन जल्दी ही आम लोगों के लिए भी शुरू हो सकती है. लेकिन ख़बरों की मानें तो अधिकारियों ने यह साफ किया है कि फिलहाल ऐसा करने का कोई भी प्लान नहीं है. उधर मुंबई मनपा के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि अगर लोगों ने कोरोना वायरस नियमों का उल्लंघन जारी रखा, तो सरकार को मुंबई में नाइट कर्फ्यू लगाना होगा. उन्होंने शहर में देर रात चलने वाले क्लब्स को देखते हुए राज्य सरकार को नाइट कर्फ्यू को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि 'सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है. इसलिए 25 दिसंबर तक इंतजार करने और हालात देखने का फैसला लिया गया है.'
उल्हासनगर में मिले कोरोना के १२ मरीज, रिकवरी रेट ९३.१९
- आंकड़ा १११५१, स्वस्थ हुए १०३९२ मरीज, एक्टिव मरीज ३९६,
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १२ नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट यहां ९३.१९ प्रतिशत है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के १२ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ६, गुरुवार को १३, बुधवार को २६, मंगलवार को १८ और सोमवार को २७ मरीज मिले थे. शनिवार को १२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १५१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०३९२ तक पहुंच गई है. अभी ४०० एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.१९ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो १२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज और कैंप चार से मिले ४ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले ९९ मरीज, रिकवरी रेट ९५.२६ प्रतिशत
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ९९ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.२६ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ९९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को १४६, गुरुवार को ११८, बुधवार को १२७, मंगलवार को ११९ और सोमवार को १०५ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ९९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार ६४२ और मृतकों की संख्या १२०७ हो गई है. शनिवार तक १ हजार ३२० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १३७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५० हजार ७७६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.२६ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख २५ हजार ६८३ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५१ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५५,२७७ मृतकों की संख्या १०८०
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५१ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५१ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १०४, गुरुवार को १४४, बुधवार को १५४, मंगलवार को ११३ और सोमवार को १०५ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के १५१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार २७७ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०८० हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४२२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १३० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५३ हजार १४१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में ३३, कल्याण पश्चिम में ४५, डोंबिवली पूर्व में ५१, डोंबिवली पश्चिम में १३, मांडा-टिटवाला में ५ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १० मरीज, आंकड़ा ८०७०
- स्वस्थ हुए ७६५०, एक्टिव मरीज १२६, रिकवरी रेट ९४.७९ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.७९ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना संक्रमण के १० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८०७० हो गया है. उपचार के पश्चात ७६५० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १२६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३४ हजार १७६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ३८ रिपोर्ट आना बांकी है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें