उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४२ मरीज, रिकवरी रेट ९३.५१
- आंकड़ा १०९७९, स्वस्थ हुए १०२६७ मरीज, एक्टिव मरीज ३५६
उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४२ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.५१ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ४२ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ३८, बुधवार को २१, मंगलवार को ३९, सोमवार को २१ और रविवार को ४२ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ४२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ९७९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०२६७ तक पहुंच गई है. अभी ३५६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १४९ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.५१ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ४२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले १५ मरीज, कैंप चार से मिले १० मरीज और कैंप पांच से मिले १० मरीज।
ठाणे में रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत, मिले कोरोना के १६८ मरीज
ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के १६८ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १६८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ९५, बुधवार को १३८, मंगलवार को १०७, सोमवार को १६२ और रविवार को १७६ नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के १६८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५१ हजार ६४५ और मृतकों की संख्या ११८५ हो गई है. शुक्रवार तक १ हजार ४४८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १६९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४९ हजार ८७३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ६ लाख ८१ हजार ३५० लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १२४ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५४,२१६ मृतकों की संख्या १०६५
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १२४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १२४ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को १६३, बुधवार को १३७, मंगलवार को १२०, सोमवार को ८३ और रविवार को १९७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के १२४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५४ हजार २१६ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०६५ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ६६८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५१ हजार ८५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २१, कल्याण पश्चिम में ४६, डोंबिवली पूर्व में ३९, डोंबिवली पश्चिम में १५ और मांडा-टिटवाला में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के १६ मरीज, आंकड़ा ७९६३
- स्वस्थ हुए ७५३८, एक्टिव मरीज १३५, रिकवरी रेट ९४.६६ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.६६ प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १६ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७९६३ हो गया है. उपचार के पश्चात ७५३८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १३५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९० लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार ३०८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५७ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ३५ मरीज, रिकवरी रेट ९६.३३ प्रतिशत
- आंकड़ा ८१९२, एक्टिव मरीज १९४, स्वस्थ हुए ७८९२ मरीज
बदलापुर। ठाणे जिले में कुलगांव-बदलापुर शहर ऐसा शहर है जहां कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट ९६ प्रतिशत से अधिक है. यहाँ नपा प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर किये जा रहे बेहतर उपाय योजना के चलते रिकवरी रेट ९६.३३ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को ३५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८१९२ हो गई है जिसमें अभी १९४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७८९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९६.३३ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक १०६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और २६२३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने शुक्रवार तक १३ हजार ०३१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें