भिवंडी महानगर पालिका की ओर से शहर में महास्वच्छता अभियान
भिवंडी : महानगर पालिका की ओर से शहर में 11 दिसंबर को सुबह 9 से 2 बजे के बीच विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत, वार्ड 2 और 3 के कल्याण नाका स्वर्गीय राजीव गांधी चौक से टेमघर पाइप लाइन तक के मुख्य मार्ग के दोनों ओर की सड़कों को साफ किया जाएगा। इसमें प्लास्टिक उठाना, और स्वच्छता करना,नाला सफाई, रास्ते की सफाई, दवाई और पाउडर का छिड़काव नादुरुस्त नल कनेक्शन, पानी का जल रिसाव रोकने, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और अन्य मरम्मत, जल निकासी लाइनों और अन्य स्वच्छता कार्यों को पूरा करने के लिए सफाई अभियान चलाया जाएगा, साथ ही मुख्य सड़क के किनारे के सभी अतिक्रमणों को हटाया जाएगा, साथ ही क्षेत्र के सभी अस्पतालों, पार्कों, पुतलों, स्मारकों, बस स्टॉपों, तालाब और सार्वजनिक स्वच्छता गृहो की सफाई करके महा स्वच्छता अभियान मनाया जाएगा। महानगर पालिका आयुक्त डॉ पंकज आशिया ने सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने और शहर के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें