BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर की गुरुवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के १३ मरीज, रिकवरी रेट ९३.१६  

- आंकड़ा १११३३, स्वस्थ हुए १०३७२ मरीज, एक्टिव मरीज ४०२            

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १३ नए मरीज मिले हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९३.१६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १३ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को २६, मंगलवार को १८, सोमवार को २७ और रविवार को ३७ मरीज मिले थे. गुरुवार को १३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार १३३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०३७२ तक पहुंच गई है. अभी ४०२ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें १६२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९३.१६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो १३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले २ मरीज और कैंप पांच से मिले २ मरीज।

ठाणे में कोरोना के मिले ११८ मरीज, रिकवरी रेट ९५.२५ प्रतिशत 

ठाणे। बीते २४ घंटे के दौरान ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ११८ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.२५ प्रतिशत हो गया है जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के ११८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को १२७, मंगलवार को ११९, सोमवार को १०५ और रविवार को १२९ नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ११८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५२ हजार ३९७ और मृतकों की संख्या १२०२ हो गई है. गुरुवार तक १ हजार ३१९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २४३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५० हजार ५३७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.२५ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ७ लाख १४ हजार २५३ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १४४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ५५,०२२ मृतकों की संख्या १०७७                            

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १४४ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १४४ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १५४, मंगलवार को ११३, सोमवार को १०५ और रविवार को १२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १४४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५५ हजार ०२२ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या १०७७ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ४१५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५२ हजार ८९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में २७, कल्याण पश्चिम में ५७, डोंबिवली पूर्व में ३९, डोंबिवली पश्चिम में १८, मांडा-टिटवाला में २ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के १५ मरीज, आंकड़ा ८०५० 

- स्वस्थ हुए ७६४०, एक्टिव मरीज ११७, रिकवरी रेट ९४.९० प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९४.९० प्रतिशत हो गया है. बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १५ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार  गुरूवार को कोरोना संक्रमण के १५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८०५० हो गया है. उपचार के पश्चात ७६४० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ११७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २९३ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि गुरूवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३३ हजार ९४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २७ रिपोर्ट आना बांकी है.


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID