गाड़ी धीमी चलाने को कहा तो कर दी पिटाई
कल्याण (नि.सं.)। गाड़ी धीरे चलाने की हिदायत देना एक युवक को भारी पड़ गया. गाड़ी चालक और उसके दोस्तों ने मिलकर हिदायत देने वाले युवक की जमकर पिटाई कर दी, बुरी तरह जख्मी युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उदय सूर्यवंशी (61) अपने लड़के के साथ एक्टिवा स्कूटर से उल्हासनगर जा रहे थे, कि आधारवाडी चौक पर एक टेंपो चालक तेज गति से आया जिससे बचने के लिए सूर्यवंशी को अपनी गाड़ी सड़क किनारे ले जानी पडी. दुर्घटना से बचते हुए सूर्यवंशी ने टेंपो चालक से कहा कि गाड़ी ठीक ढंग से चलाओ, इतना सुनते ही टेंपो चालक कुछ दूरी पर अपनी गाड़ी खड़ा कर क्लीनर के साथ सूर्यवंशी के पास आकर बहस करने लगा. इस बीच वहां एक रिक्शा चालक और वहीं जूस का धंधा करने वाला भी झगड़े में शामिल हो गये और चारो ने मिलकर सूर्यवंशी की लात, घुसे, डंडे, लोहे के सरिये से जमकर पिटाई शुरू कर दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उदय ने इस बात की शिकायत खड़कपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज करायी है. आगे की जांच में खड़कपाड़ा पुलिस जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें