चोरी के रिक्शे से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे
कल्याण : चोरी का रिक्शा उपयोग कर दिन-दहाड़े चैन स्नेचिंग करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर तिलकनगर पुलिस ने लाखों के आभूषण बरामद किये। तिलकनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अभय धुरी ने बताया कि चैन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए परिमंडल 3 के डीसीपी विवेक पानसरे और डोंबिवली के एसीपी जे.डी.मोरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक (अपराध) नारायण जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद कडलक, सहायक पुलिस उप निरीक्षक चौगुले,पुलिसकर्मी राठौड़,भावसार,श्याम सोनवने,गोरले,फड़ और थोरात की टीम बनाई गई और तकनीकी जानकारी के आधार पर ज्योतिनगर में जाल बिछाकर विशाल वाघ और शंकर उर्फ शंखु जाधव नामक चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद गजानन उर्फ भोला घाडी नामक तीसरे आरोपी का नाम सामने आया जिसे पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया। कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि इन आरोपियों पर कल्याण के महात्मा फुले पुलिस स्टेशन, मानपाड़ा पुलिस स्टेशन डोंबिवली और तिलकनगर थाने में चोरी और डकैती के 5 मामले दर्ज हैं। डोंबिवली की तिलकनगर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से 2 लाख 55 हजार का आभूषण बरामद किया है। बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी चोरी का रिक्शा इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने चोरी का रिक्शा भी बरामद किया है और आगे की जांच-पड़ताल सहायक पुलिस निरीक्षक एस.एम.शेलके कर रहे हैं।
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ७ मरीज, रिकवरी रेट ९४.५६
- आंकड़ा ११३३३, स्वस्थ हुए १०७१६ मरीज, एक्टिव मरीज २५६
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के ७ नए मामले सामने आये हैं और रिकवरी रेट यहां ९४.५६ प्रतिशत हो गया है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ७ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ८, सोमवार को ४, रविवार को ९, शनिवार को ११ और शुक्रवार को १५ मरीज मिले थे. बुधवार को ७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ११ हजार ३३३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या १०७१६ तक पहुंच गई है. अभी २५६ एक्टिव मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इनमें ११२ मरीजों का उपचार उल्हासनगर मनपा क्षेत्र के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९४.५६ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ३६१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज और कैंप चार से मिले २ मरीज।
ठाणे में कोरोना के मिले १०८ मरीज, रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०८ मरीज मिले हैं और बेहतर उपचार के चलते मरीजों का रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के १०८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ११८, सोमवार को १०६ रविवार को ९८, शनिवार को ८५ और शुक्रवार को ११२ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के १०८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ५५ हजार १९६ और मृतकों की कुल संख्या १२४५ है. बुधवार तक ९८१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १०६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ५३ हजार ०८२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९५.९८ प्रतिशत हो गया है. उधर मनपा ने अबतक ८ लाख २६ हजार ९६५ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १०१ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ५७,०३३ मृतकों की संख्या ११०१
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के १०१ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०१ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को ७८, सोमवार को ४७, रविवार को १०७, शनिवार को १०० और शुक्रवार को ९९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १०१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ५७ हजार ०३३ हो गई है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या ११०१ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ००९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ९१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ५५ हजार २८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है- कल्याण पूर्व में १०, कल्याण पश्चिम में २९, डोंबिवली पूर्व में ३४, डोंबिवली पश्चिम में २३, मांडा टिटवाला में ३ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ०४ मरीज, आंकड़ा ८२४६
- स्वस्थ हुए ७८५७, एक्टिव मरीज ८७, रिकवरी रेट ९५.२८ प्रतिशत
अंबरनाथ। बीते कुछ दिनों से अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. जबकि कोरोना मरीजों का बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९५.२८ प्रतिशत हो गया है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना संक्रमण के ०४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ८२४६ हो गया है. उपचार के पश्चात ७८५७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ८७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक ३०२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि बुधवार तक नपा प्रशासन द्वारा ३६ हजार २०१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें २३ लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के २९ मरीज, रिकवरी रेट ९७.०२ प्रतिशत
- आंकड़ा ८८५३, एक्टिव मरीज १४४, स्वस्थ हुए ८५९० मरीज
बदलापुर। बीते २४ घंटे के दौरान कुलगांव-बदलापुर शहर में कोरोना संक्रमण के २९ नए मामले सामने आये हैं और यहां रिकवरी रेट ९७.०२ प्रतिशत तक पहुंच गया है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बुधवार को २९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ८८५३ हो गई है जिसमें अभी १४४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ८५९० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९७.०२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ११९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९५ लोग नपा के कवारंटीन में और १३०१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने बुधवार तक १४ हजार ६९० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें