महाराष्ट्र में टूरिस्ट स्पॉट्स और वॉटर स्पोर्ट्स को शुरू करने की मिली अनुमति
मुंबई। बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनो वायरस के नए स्ट्रेन की खबरों के बीच अपने लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम कर दिया. सरकार ने कंटेनमेंट क्षेत्रों के बाहर वॉटर स्पोर्ट्स, नौका विहार, मनोरंजन पार्क और इनडोर मनोरंजन गतिविधियों की अनुमति दे दी. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ' वॉटर स्पोर्ट्स, नौका विहार सहित अन्य जल गतिविधियां और कार्य करने की अनुमति दी जाएगी. बशर्ते कि वह जगह कंटेनमेंट जोन से बाहर हो.' यही एसओपी गृह विभाग द्वारा जारी किया जाएगा. सरकार ने नागरिकों से कोविड -19 को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और एहतियात के सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें