भिवंडी में कपड़ा उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे -विधायक शेख
भिवंडी (नि.सं.)। भिवंडी शहर के कपड़ा उद्योगों की समस्याओं का समाधान कर उन्हें पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर विधायक रईस शेख ने महाराष्ट्र के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख से मंत्रालय में मुलाकात की. भिवंडी के उद्योगों में सबसे महत्व्पूर्ण कपड़ा निर्माण उद्योग अर्थात पावरलूम उद्योग है. सन 1930 से हथकरघा और मशीन से कपड़ा तैयार करने के व्यवसाय में भिवंडी प्रसिद्ध है. भारत के कुल 21 लाख लूम में से भिवंडी में करीबन 6 से 10 लाख लूम कार्यरत है. भारत में कपड़ा निर्माण उद्योग के लिए भिवंडी शहर पूर्व में पहले तो अब दूसरे स्थान पर काबिज है, जिसके चलते भिवंडी को पावरलूम सिटी के रूप में भी पहचाना जाता है।
विधायक रईस शेख ने कहा कि भिवंडी में विभिन्न नौकरियों के लिए प्रवासी और अप्रवासी कामगार-मजदूर हैं, जो भिवंडी शहर में आते और रहते हैं, परन्तु पिछले 10 वर्षो में सरकार की सुस्त आर्थिक नीतियों और निर्यात में गिरावट के कारण कपड़ा व्यवसाय को बहुत नुकसान हुआ है, जिससे करीबन 20 लाख कामगार तथा वेकल्पिक परिवारों के समक्ष रोजगार का खतरा पैदा हो गया है. जिससे भिवंडी, और महाराष्ट्र ही नहीं देश की कपड़ा निर्माण पर आश्रित अर्थव्यवस्था भी संकट में है. इस अवसर पर मशीन कताई करने वालों द्वारा वस्त्रोद्योग मंत्री को अपनी मांगों का निवेदन दिया गया।
वस्त्रोद्योग मंत्री का दिये निवेदन में 12-24 करघा मालिकों को राज्य सरकार द्वारा वित्तीय प्रावधान के लिए कार्रवाई करने, लोकडाउन काल में लूम उद्योग की स्थिति को देखते हुए बिजली बिल में सहुलियत देने, यार्न के भाव स्थिर रखने, भिवंडी में कपड़ा मार्केट तथा यार्न मार्केट का निर्माण करने, टीयूएफ योजना के अंतर्गत भिवंडी में रिपेयर करघा मालिकों द्वारा लिये गये कर्ज में राहत देने तथा भिवंडी में टेक्सटाईल पार्क के निर्माण की मांग की गयी. इसी के साथ केन्द्र सरकार द्वारा लूम उद्योग को बढ़ावा देने की येाजना में हुए कथित घोटाले के संदर्भ में भी विचार-विमर्श हुआ. वस्त्रोद्योग मंत्री ने उपरोक्त मांगों के संदर्भ में सकारात्मक विचार कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया साथ ही केन्द्र सरकार की येाजना में हुए कथित घोटाले की आगामी 10 दिनों में जांच के आदेश दिये. इसके अलावा आगामी 1 से डेढ़ माह की कालावधी में भिवंडी शहर के वस्त्रोद्योग के सर्वेक्षण हेतु दौरा आयोजित करने का आश्वासन भी वस्त्रोद्योग मंत्री ने दिया. इस अवसर पर वस्त्रोद्योग विभाग के प्रधान सचिव, संचालक व उपसंचालिका समेत अन्य सरकारी अधिकारियों सहित भिवंडी शहर के हथकरघा धारक संघों के प्रतिनिधी, समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें